भीषण सड़क हादसे में उजड़ गया परिवार, चार लोगों की मौत से मचा कोहराम

author img

By

Published : Jul 17, 2021, 12:47 PM IST

फतेहपुर में सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती हैं.

फतेहपुरः जिले में आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क के किनारे खड़े कंटनर से टकरा गई. हादसे में कार सवार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायल हुए सभी लोगों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले आया गया. जहां इलाज के दौरान दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में घायल एक महिला और एक बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है.


फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के झुकरा मजरे सेलावन गांव के रहने वाले 65 वर्षीय राम किशोर अपने पुत्र अमर सिंह (40) बहू शिक्षिका नीलम वर्मा (37), नातिन अनन्या (12), तन्नू (09) व नाती अयान (03) के साथ कार से कानपुर की तरफ जा रहे थे. बताया जा रहा है कि कार नीलम वर्मा चला रही थी. सुबह करीब 8.30 बजे खागा कोतवाली क्षेत्र में महिचा मंदिर के पास पहुंचते ही उनकी कार सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से टकरा गई. जिससे कार सवार सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार

इस सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान पिता-पुत्र और दो नातिनों की मौत हो गई. जबकि शिक्षिका नीलम वर्मा और उसका तीन वर्षीय बेटा अयान का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों की हालत गम्भीर बनी हुई है.

पढ़ें- लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए चार लोगों की मौत हो गयी है. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कार नीलम वर्मा चला रहीं थीं. कार चलाते समय नीलम वर्मा को नींद आ गई. कार तेज रफ्तार में थी, लिहाजा वह अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकरा गई. उन्होंने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं सड़क हादसे में मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.