ETV Bharat / state

फुटपाथ पर दुकानदारों का है अवैध कब्जा...ई-रिक्शा लगा रहे जाम, जिम्मेदार मौन !

फर्रुखाबाद में जाम और फुटपाथ पर अवैध कब्जे के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी. स्थानीय दुकानदार और ई-रिक्शा वालों की वजह से लग रहा जाम.

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 8:09 PM IST

फर्रुखाबाद में जाम की समस्या से लोग परेशान
फर्रुखाबाद में जाम की समस्या से लोग परेशान

फर्रुखाबाद : शहर में स्थानीय दुकानदारों ने सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर कब्जा कर रखा है. इतना ही नहीं कुछ दुकानदारों ने तो सड़क के कुछ हिस्से पर भी अपना तंबू गाड़ रखा है. इसके अलावा डग्गामार ई-रिक्शा व ऑटो वाले सड़क के बीच में आड़े-तिरक्षे वाहन खड़ा कर रहे हैं. जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी होती है.

सड़क पर फैले इस अतिक्रमण की वजह से कई बार जाम लग जाता है. कई बार एम्बुलेंस तक को निकलने के लिए रास्ता नहीं मिलता है. इस समस्या को लेकर कई लोगों ने प्रशासन से शिकायत भी की है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. जाम व दुकानदारों का अतिक्रमण सबसे अधिक बेवर रोड भोलेपुर, फतेहगढ़-फर्रुखाबाद रोड, आवास विकास, लाल दरवाजा, चौक पर है.

फर्रुखाबाद में जाम की समस्या से लोग परेशान

भोलेपुर ओवर ब्रिज के नीचे दुकानदारों ने होटल खोलकर कब्जा कर लिया है और सर्विस रोड पर भी अपना धाक जमाते हैं. शहर के अंदर से गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर चौपहिया वाहनों की एंट्री बैन है. इसके बावजूद रखूखदार लोग लालगेट, चौक और तिकोना से कार निकालते हैं.

वहीं डग्गामार टैक्सी, ई-रिक्शा आदि वाहन भी गलियों के रास्ते मुख्य बाजार से होकर गुजरते हैं. इन वाहनों के कारण आए दिन शहर में जाम की समस्या बनी रहती है. इतनी बड़ी समस्या होने के बावजूद प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी आंखें बंद किए बैठे हैं.

शहर में फैले इस अतिक्रमण को लेकर जब सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अवैधानिक तौर जो ई-रिक्शा शहर में संचालित हो रहे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हिंत करके उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा जिन लोगों ने फुटपाथ पर अवैध दुकानें लगाकर कब्जा कर रखा है. उन सभी को हटाया जाएगा साथ ही जिन स्थानों पर ट्राफिक की समस्या है, उसे सुधारने का प्रयास किया जाएगा.

इसे पढ़ें- प्रयागराज में अक्षयवट खुलवाने में बिपिन रावत की थी अहम भूमिका: सिद्धार्थ नाथ सिंह

फर्रुखाबाद : शहर में स्थानीय दुकानदारों ने सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर कब्जा कर रखा है. इतना ही नहीं कुछ दुकानदारों ने तो सड़क के कुछ हिस्से पर भी अपना तंबू गाड़ रखा है. इसके अलावा डग्गामार ई-रिक्शा व ऑटो वाले सड़क के बीच में आड़े-तिरक्षे वाहन खड़ा कर रहे हैं. जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी होती है.

सड़क पर फैले इस अतिक्रमण की वजह से कई बार जाम लग जाता है. कई बार एम्बुलेंस तक को निकलने के लिए रास्ता नहीं मिलता है. इस समस्या को लेकर कई लोगों ने प्रशासन से शिकायत भी की है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. जाम व दुकानदारों का अतिक्रमण सबसे अधिक बेवर रोड भोलेपुर, फतेहगढ़-फर्रुखाबाद रोड, आवास विकास, लाल दरवाजा, चौक पर है.

फर्रुखाबाद में जाम की समस्या से लोग परेशान

भोलेपुर ओवर ब्रिज के नीचे दुकानदारों ने होटल खोलकर कब्जा कर लिया है और सर्विस रोड पर भी अपना धाक जमाते हैं. शहर के अंदर से गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर चौपहिया वाहनों की एंट्री बैन है. इसके बावजूद रखूखदार लोग लालगेट, चौक और तिकोना से कार निकालते हैं.

वहीं डग्गामार टैक्सी, ई-रिक्शा आदि वाहन भी गलियों के रास्ते मुख्य बाजार से होकर गुजरते हैं. इन वाहनों के कारण आए दिन शहर में जाम की समस्या बनी रहती है. इतनी बड़ी समस्या होने के बावजूद प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी आंखें बंद किए बैठे हैं.

शहर में फैले इस अतिक्रमण को लेकर जब सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अवैधानिक तौर जो ई-रिक्शा शहर में संचालित हो रहे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हिंत करके उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा जिन लोगों ने फुटपाथ पर अवैध दुकानें लगाकर कब्जा कर रखा है. उन सभी को हटाया जाएगा साथ ही जिन स्थानों पर ट्राफिक की समस्या है, उसे सुधारने का प्रयास किया जाएगा.

इसे पढ़ें- प्रयागराज में अक्षयवट खुलवाने में बिपिन रावत की थी अहम भूमिका: सिद्धार्थ नाथ सिंह

Last Updated : Dec 9, 2021, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.