प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, पांच गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 8:34 PM IST

etv bharat

फर्रुखाबाद में 22 सितंबर को बोरे में बंद एक युवक का शव मिला था. पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझा लिया है.

फर्रुखाबाद: जिले में बीते दिनों बोरे में बंद एक युवक का शव मिला था. पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझा लिया है. गुरुवार को एसपी अशोक कुमार मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घटना का खुलासा किया. पुलिस ने 5 हत्यारोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

बता दें कि कायमगंज थाना (Kayamganj police station) क्षेत्र में 22 सितंबर को एक अज्ञात युवक क शव बोरे में बरामद हुआ था. 23 सितंबर को मृतक युवक की मां राधा रानी, भाई अमित ने पोस्टमार्टम हाउस में जाकर कपड़ों को देखकर शव की पहचान की थी. शव की शिनाख्त सुमित माथुर पुत्र विनोद माथुर के रूप में हुई थी. शिनाख्त के बाद मृतक युवक की मां ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध कोतवाली कायमगंज में तहरीर दी थी.

फर्रुखाबाद में ऑनर किलिंग के मामले की जानकारी देते एसपी अशोक कुमार मीणा

पीड़ित पक्ष की तहरीर के बाद पुलिस इस घटना की जांच कर रही थी. एसपी अशोक कुमार मीणा (SP Ashok Kumar Meena) ने गुरुवार को बताया कि सुमित कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जटवारा का निवासी था. उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को बोरे मे भरकर फेंका गया था. एसओजी टीम व सर्विलांस टीम ने मोबाइल की कॉल डिटेल निकाला. जिसके बाद सुमित का पड़ोस में रहने वाली निशा खान से वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका के परिजनों को प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई.

यह भी पढ़ें- ससुराल गए युवक का 2 माह बाद मिला कंकाल, गुमशुदगी का दर्ज था मुकदमा

इसके बाद निशा के परिजनों ने प्रेमी सुमित को जान से मारने की योजना बनाई. निशा खान के परिजनों ने उससे फोन करवाकर घर पर बुलाया. इसके बाद निशा के घर पर ही सुमित की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया. निशा के परिजनों ने शव को नीचे उतार कर हाथ काटकर शव को बोरे मे बंद कर जौरा रोड पर फेंक दिया. पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर प्रेमिका निशा, उसकी मां तथा भाभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. तो इस हत्या की पूरी कहानी सामने आई. पुलिस इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें- लखनऊ में छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी टीचर पर FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.