फर्रुखाबाद में तेजी से फैल रहा बुखार, एक गांव में 200 लोग बीमार

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 3:19 AM IST

Updated : Sep 9, 2021, 8:06 AM IST

फर्रुखाबाद में बुखार का कहर.

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में भी इन दिनों बुखार तेजी से फैल रहा है. अधिकतर लोग डेंगू और टाइफाइड के चपेट में आ रहे हैं. सरकारी सुविधा न मिलने के कारण मरीज निजी अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं.

फर्रुखाबादः जिले में स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार भले ही करोड़ों खर्च कर रही हैं. लेकिन स्वास्थ विभाग की लापरवाही के आगे सब कुछ फेल है. जिले में इन दिनों बुखार ने पांव पसार दिए हैं. कमालगंज ब्लाक के जहानगंज गांव में करीब 2 सौ से अधिक गांव वाले बुखार से पीड़ित हैं. इन सभी लोगों का कानपुर या अन्य निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कई लोग ऐसे हैं जो दवाई लाकर घरों में ही आराम कर रहे हैं. अधिकांश लोगों की प्लेटलेट्स कम हो रही हैं, इसलिए डॉक्टर डेंगू बता रहे हैं. यही नहीं बड़ी संख्या में लोगों को टाइफाइड और मलेरिया भी है.

फर्रुखाबाद में बुखार का कहर.
कमालगंज ब्लॉक के जहानगंज ग्राम में तेजी से फैल रहे बुखार से हालात बेकाबू हो रहे हैं. बीमारी का सबसे बड़ा कारण गांव में सफाई न होना है. गांव की आबादी लगभग 3000 से अधिक है. गांव की सफाई केवल कागजों में हो रही है. गांव में एक सफाई कर्मचारी तैनात है, जो तीन हजार आबादी पर अपर्याप्त है. नालियों में मच्छरों के लारवा पैदा हो रहे हैं लेकिन दवाई का छिड़काव नहीं हो रहा है. इसके अलावा गांव में सफाई भी नहीं हो रही है.गांव में तक चार तालाब है, जिनकी ना तो सफाई होती है न ही पानी निकलने की कोई व्यवस्था है. तालाब का पानी नालियों में भरा हुआ है. जिससे लोगों लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है. अभी तक करीब 200 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं. कई घरों में चार -चार लोग बुखार की चपेट में हैं. परेशान परिजन निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. अधिकांश लोगों की प्लेट्स कम हो रही हैं, इसलिए डॉक्टर डेंगू बता रहे हैं. यही नहीं बड़ी संख्या में लोगों को टाइफाइड और मलेरिया भी निकल रहा है. गांव में करीब 20 दिन पहले बुखार फैलना शुरू हुआ था.

इसे भी पढ़ें-नहीं थम रही बच्चों की मौत: राष्ट्रीय बाल विकास आयोग की अध्यक्ष ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा


गांव में पैथोलॉजी बुखार पीड़ितों की जब जांच करते हैं तो अधिकांश की प्लेट्स संख्या 50 हजार तक आ रही है. कुछ मरीज टाइफाइड और मलेरिया के भी आ रहे हैं. 10 दिन में बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. गांव में गांव के एक निजी अस्पताल में करीब 50 मरीजों का इलाज चल रहा है. लोगों को भर्ती करके ट्रिप चढ़ाई जा रही है. स्थिति यह है कि लोग ड्रिप चढ़वा कर घर जा रहे हैं. कई बीमारियों के घरों में ड्रिप चल रही है.

गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है लेकिन यहां न बुखार जांच करने की सुविधा है और न ही दवाएं उपलब्ध हैं. इससे गरीब मरीजों को भी निजी अस्पताल में महंगा इलाज करवाना पड़ रहा है. वहीं सीएमओ सतीश चंद्र ने बताया कि जहां बुखार का प्रकोप है, वहां पर टीमें गठित कर दवाई वितरण और साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated :Sep 9, 2021, 8:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.