फर्रुखाबाद और मथुरा में पुलिस से मुठभेड़, 3 बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 10:42 PM IST

encounter with police

फर्रुखाबाद और मथुरा में रविवार देर रात पुलिस मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली. मुठभेड़ में फर्रुखाबाद पुलिस ने 25000 के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया. वहीं, लूट के दो अभियुक्त मथुरा पुलिस के हत्थे चढ़े.

फर्रुखाबाद/मथुराः जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रविवार को फर्रुखाबाद में शातिर इनामी अपराधी शिवा गिहार को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. शिवा के ऊपर लूट, डकैती, चोरी और गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं के 30 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, मथुरा की थाना कोसीकला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर दो लूट के बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने कुछ दिन पहले फ्रिज से लदे ट्रक को लूट लिया था.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि थाना मऊदरवाजा पुलिस रविवार रात 12.30 बजे वाहनों की चेकिंग कर रही थी. उसी समय पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार देखा. पुलिस ने उसे रुकने को कहा. पुलिस को देखकर बाइक सवार बाइक भगाने लगा. इसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल फिसल गईऔर वो गिर पड़ा. इसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस की गोली लगने से युवक घायल हो गया. पूछताछ करने पर पता चला कि घायल युवक शातिर अपराधी शिवा उर्फ कचरा है, जो मैनपुरी के कस्बा भोगांव का रहने वाला है. उस पर कोतवाली फतेहगढ़ के गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित है. उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित है.

वहीं, मथुरा में कुछ दिन पूर्व कुछ बदमाशों ने फ्रिज से लदे हुए ट्रक को लूट लिया था. कार सवार अज्ञात बदमाशों ने चालक परिचालक को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया फिर फरार हो गए थे. इसके अगले दिन ही पुलिस ने फ्रिजों सहित ट्रक को बरामद कर लिया था. इसके बाद से ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि बीती रात कोसीकला थाने की पुलिस को यह सूचना मिली कि फ्रिज से लदे हुए ट्रक लूट से संबंधित दो अभियुक्त गोपाल बाग सर्विस रोड से होकर के किसी अन्य वारदात को करने की फिराक में गुजरने वाले हैं. सूचना पर पुलिस की टीम ने वहां पर चेकिंग शुरू कर दी गई. पुलिस टीम को एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने रुकने का इशारा किया गया तो उनके द्वारा पुलिस पर फायर किया गया.

जवाबी फायरिंग में लूट से संबंधित एक अभियुक्त सलमान उर्फ कंजा को गोली लगी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस मामले से जुड़ा दूसरा अभियुक्त राहुल को गिरफ्तार किया गया है. मौके से एक मोटरसाइकिल तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ेंः दबंग विकास खंड कार्यालय से टेंडर पेटिका और दस्तावेज उठा ले गए, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.