Etv Bharat Impact : डीएम ने बुखार से प्रभावित सराय मेदा गांव का किया निरीक्षण, अधिकारियों की लगाई क्लास

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 5:16 PM IST

डीएम ने बुखार से प्रभावित सराय मेदा गांव का किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद जिले में कमालगंज ब्लाक के राजेपुर सराय मेदा गांव में लगभग 500 लोगों के बुखार से ग्रसित होने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखत से चलाई थी. खबर का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने प्रभावित गांव का निरीक्षण किया और जिम्मेदार अधिकारियों की फटकार लगाई.

फर्रुखाबाद : जनपद के कमालगंज ब्लाक के राजेपुर सराय मेदा गांव में लगभग 500 लोगों के बुखार से ग्रसित होने की जानकारी मिली थी. इसके अलावा सराय मेदा गांव में बीते 7 दिनों में 13 लोगों की मौत हो गई थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को 21 सितंबर को प्रमुखता से चलाया था. खबर चलने के बाद जिला प्रशासन हरकरत में आया. जिसके बाद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने खबर का संज्ञान लेकर प्रभावित गांव का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने जांच के दौरान अनियमितता मिलने पर आशा बहू की सेवा समाप्त कर दी है. इसके अलावा जिलाधिकारी ने विद्युत व्यवस्था ठीक ना होने पर जेई को निलंबित करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओ के लिए जिलाधिकारी ने जिम्मेदार अधिकारियों की फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने बीमार लोगों का हालचाल भी लिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने ग्राम प्रधान से स्थिति की जानकारी ली. ग्राम प्रधान ने डीएम को बताया कि सराय मेदा गांव में हर घर से 2 से 3 लोग बुखार से ग्रसित है.

जानकारी देते जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह

समस्या की जानकारी लेने के बाद डीएम मानवेंद्र सिंह ने सीएमओ को गांव में डॉक्टरों की टीम तैनात करने के निर्देश जारी किए. डीएम ने कहा, कि बीमारी से ग्रसित गांव में मेडिकल टीम स्वास्थ्य चेकअप करके निशुल्क दवाई वितरित करे. चेकअप के दौरान डेंगू की पुष्टि होने पर मरीजों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जाए. इसके अलावा उन्होंने ग्राम प्रधान को निगरानी टीम बनाकर गांव के प्रत्येक घर को चेक करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने डीपीआरओ, बीडीओ को अभियान चलाकर गांव में साफ-सफाई व फंगिग एंटी लार्वा का छिड़काव करने के लिए कहा.

इसे पढ़ें- बुखार का कहर : गांव में 500 से अधिक लोग बीमार, प्रशासन बेखबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.