फर्रुखाबाद में पांच भवन स्वामियों को ध्वस्तीकरण का नोटिस, हड़कंप

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 9:35 PM IST

फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद में नगर मजिस्ट्रेट ने पांच भवन स्वामियों को अवैध जमीन पर बने निर्माण के ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया है.

फर्रुखाबाद: जिले में नगर मजिस्ट्रेट ने पांच भवन स्वामियों को ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया है. अवैध प्लॉटिंग(illegal plotting) करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा. इससे लोगों में खलबली मची है.

अवैध रूप भूमि पर कब्जा कर भवन निर्माण करने वाले लोगों की धड़कने थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इन लोगों पर प्रशासन का हंटर लगातार चल रहा है. वहीं, नियत प्राधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नें शहर ने मोहल्ला नवाब न्यामत खां निवासी मनोज यादव जिन्होंने किरन व दीपक सिनेमा के अंतर्गत आवासीय भवन निर्माण, योगेन्द्र भल्ला निवासी नवाब न्यामत खां नें मोहल्ले में ही ले-आउट मानचित्र निरस्त कर प्लाटिंगकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करनें का आदेश, धीरज मल्होत्रा पुत्र नबल नारायण निवासी नेहरु रोड़ नें मानचित्र के विपरीत अनधिकृत निर्माण, शैलेन्द्र कुमार अग्रवाल निवासी तलैया लेंन फतेहगढ़ को आवासीय मानचित्र के विपरीत सैटबैक पर किये गए.

यह भी पढ़ें:रामपुर: सांसद आजम खान की पत्नी के हमसफर रिसोर्ट पर चलेगा बुल्डोजर, ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी

अनधिकृत निर्माण व बेसमेंट निर्माण, हाजी अकरम निवासी नख्खास गली को भी नोटिस दिया गया है. अकरम नें मानचित्र के विपरीत होटल का निर्माण कराया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप सा मच गया है. साथ ही अवैध निर्माण करने वाले लोगों ने अपने भवन का ध्वस्तीकरण भी शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें:माफिया बद्दो के बंगले के ध्वस्तीकरण पर नहीं हो सका फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.