रेलवे लाइन के किनारे मिला चरवाहे का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Published: Nov 26, 2022, 3:47 PM


रेलवे लाइन के किनारे मिला चरवाहे का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Published: Nov 26, 2022, 3:47 PM
फर्रुखाबाद से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां जिले में बीते दिन मवेशी चराने गए चरवाहे का शव शनिवार को रेलवे ट्रेक के किनारे पड़ा मिला. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बीते दिन मवेशी चराने गए चरवाहे का शव शनिवार को रेलवे ट्रेक के किनारे पड़ा मिला. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी. वहीं, परिजनों ने हत्या का सनसनीखबजे आरोप लगाया है.
कामलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भोला नगला निवासी 50 वर्षीय रामपाल मवेशी पालने का काम करते हैं. बीते शुक्रवार को वह मवेशी चराने के लिये गये थे और शाम को निर्धारित समय पर वापस नहीं लौटे. जिसके बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. जहां शनिवार को उनका शव रेलवे ट्रैक के किनारे ग्राम हुसैनगंज के निकट पड़ा मिला. जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर आ गये. देखते ही देखते आसपास के इलाके के लोगों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई. सूचना मिलने पर पुलिस व फिल्ड यूनिट मौके पर पंहुची और शव को कब्जे में करके तफ्तीश शुरू की.
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गए. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बंद मकान में युवक का शव बरामद, गला रेतकर की गई हत्या
