देवरिया में सड़क हादसा, दारोगा की मौत और दीवान घायल
Updated on: Oct 25, 2022, 1:43 PM IST

देवरिया में सड़क हादसा, दारोगा की मौत और दीवान घायल
Updated on: Oct 25, 2022, 1:43 PM IST
देवरिया में मंगलवार को सड़क दुर्घटना (Deoria Road Accident) हो गयी. इसमें एक दारोगा की मौत हो गयी, वहीं दीवान घायल हो गया.
देवरिया: बरहज थाना के गौरा चौकी इंचार्ज की सड़क हादसे में मौत हो गई. मंगलवार को दोपहर में हादसा रामजानकी मार्ग पर हुआ. वही घायल दीवान का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. सामने से आ रही बोलेरो का टायर अचानक फटने की वजह से बाइक सवार पुलिसकर्मी चपेट में आए. स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार दारोगा हेलमेट नहीं लगाया था. अगर हेलमेट होता, तो शायद इसकी जान बच सकती थी, क्योंकि सिर पर ही दारोगा को चोटें आई हैं.
देवरिया सड़क हादसा (Deoria Road Accident) में बाइक सवार दारोगा की मौत हो गई, जबकि दीवान घायल हो गया. जिला अस्पताल पहुंचे एसपी संकल्प शर्मा ने घायल दीवान का हाल जाना. हादसा मंगलवार को रामजानकी मार्ग पर हुआ. मईल थाना इलाके के तेलियां कला गांव के समीप बोलेरो और बाइक में आमने सामने की टक्कर हो गई. इसमें बाइक सवार बरहज थाने में तैनात गौरा चौकी इंचार्ज रमाशंकर यादव (46) पुत्र नरसिंह यादव और दीवान अजय सिंह पुत्र स्व.साहब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर बरहज और मईल पुलिस पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची. यहां चौकी इंचार्ज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वही दीवान अजय सिंह का हालत गंभीर बताया जा रही है.
गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाना के हरिहरपुर गांव निवासी रमाशंकर सिंह यादव पुत्र नरसिंह यादव 1996 में पुलिस में भर्ती हुए थे. जो करीब चार माह से बरहज के गौरा चौकी इंचार्ज पद पर तैनात थे. सुबह दीवान अजय सिंह सरकारी काम से कहीं जा रहे थे. दोनों तेलियां कला इंटर कालेज के पास पहुंचे थे, कि सामने से आ रही बेलोरो से बाइक की टक्कर हो गई. बोलेरो का अचानक टायर फटने की वजह से यह हादसा हुआ. हालांकि बेलोरो में सवार लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं. दारोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि विभागीय कार्य से दारोगा और दीवान जा रहे थे. रास्ते मे हादसा हो गया. चौकी इंचार्ज की मौत हो गयी है (up news in hindi).
ये भी पढ़ें- मेरठ में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, आंख भी फोड़ी
