मकान के छज्जे को लेकर हुआ विवाद, भतीजे ने चाचा को मारी गोली

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 10:16 PM IST

मारी गोली

यूपी के देवरिया में मकान का छज्जा निकालने को लेकर गोली चल गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है.

देवरिया: जिले के बेलवा गांव में मकान का छज्जे को लेकर उपजे विवाद में बुधवार को भतीजे ने चचेरे चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को लाइसेंसी एक नाली बंदूक से अंजाम दिया गया. घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गया है. मौके पर पहुंचे एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने घटना की जानकारी ली और घरवालों से मिलकर न्याय दिलाने की बात कही.

महुआडीह थाना क्षेत्र के बेलवा बाजार गांव निवासी धर्मेंद्र राव उर्फ गुड्डू (55) का पट्टीदार रामेश्वर राव जो देवरिया के एक टेलीकाॅम कंपनी के कार्यालय में गार्ड थे. इनसे छत का छज्जा निकालने को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार को सुबह करीब 9 बजे रामेश्वर मकान का छज्जा निकाल रहे थे. धर्मेंद्र राव ने इसका विरोध किया. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इससे नाराज रामेश्वर राव का 20 वर्षीय बेटा शुभम राव जो कि पॉलीटेक्निक कर रहा है, वह घर में गया और पिता की लाइसेंसी एक नाली बंदूक लाकर धर्मेंद्र राव पर फायर झोंक दिया. गोली धर्मेंद्र राव के पेट में जा लगी और वहां भगदड़ मच गई. गोली की आवाज सुनकर गांव वालों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में घायल को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद डाॅक्टरों ने घायल को गोरखपुर मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया, जहां मेडिकल काॅलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसकी खबर मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस को तैनात कर दिया गया है.

एसपी डाॅ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि मकान का छज्जा निकालने को लेकर विवाद हो गया था. रामेश्वर के बेटे ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर धर्मेंद्र की हत्या कर दी. पुलिस केस दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.