बाइक सवार बदमाशों ने की युवक की हत्या, आर्केस्ट्रा संचालन का शव बरामद

author img

By

Published : Jun 11, 2022, 7:32 PM IST

ईटीवी भारत

देवरिया के नेटुआवीर चौराहे पर दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देवरिया: जनपद के खामपार थाना क्षेत्र के नेटुआवीर चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार की दोपहर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक देवरिया के खामपार थाना के ततायर बुजुर्ग के टोला सेमरौना निवासी बलिस्टर यादव नेटुआवीर चौराहे पर मकान का काम करवा रहा था. इसी दौरान खामपार की तरफ से अपाचे सवार दो बदमाश पहुंचे और बलिस्टर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. गोली मारने के बाद बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए बंगरा बाजार की ओर फरार हो गए. जबकि युवक के सिर में गोली लगने से वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया. आनन-फानन में लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपार रानी पहुंचाया. चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में दारूबाज पिता का खौफ, घर छोड़कर भागे चार बच्चे

वहीं, वारदात की सूचना पर एडिशनल एसपी राजेश सोनकर, क्षेत्राधिकारी पंचम लाल और थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे. सीओ पंचम लाल ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है. पूर्व विधायक और सपा नेता आशुतोष उपाध्याय ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

वहीं, दूसरी ओर देवरिया के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के चेरो चौराहे में किराए के मकान से एक आर्केस्ट्रा संचालक शुक्रवार की रात में लापता हो गया, जिस मकान में वह रहता है, वहां से चाकू और फरसा के साथ भारी मात्रा में खून मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है. पुलिस ने आर्केस्ट्रा संचालक के भाई और एक नर्तकी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है. घटना के पर्दाफाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.