बैंक में तैनात होमगार्ड को अचानक लगी गोली, मची अफरा-तफरी

author img

By

Published : Aug 21, 2021, 6:41 PM IST

देवरिया में होमगार्ड को लगी गोली.

यूपी के देवरिया राघवनगर में बैंक की शाखा में गार्ड की बंदूक से चली गोली से ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल होमगार्ड को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वहीं, गार्ड को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

देवरियाः शहर के राघव नगर मोहल्ले के सिंडिकेट बैंक में गोली चलते ही अफरा तफरी मची गई. बैंक के गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चली और ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को लग गई. जांघे में गोली लगने से होमगार्ड गिर गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं, जिला अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टर ने होमगार्ड को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं गोली चलाने वाले गार्ड को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

भटनी थाना क्षेत्र के खोरीबारी रामपुर गांव के रहने वाले श्रीकिशुन यादव (55) होमगार्ड के जवान हैं. श्रीकिशुन की ड्यूटी शनिवार को राघवनगर मोहल्ला स्थित सिंडिकेट बैंक की शाखा में लगी थी. इस बैंक में सलेमपुर इलाके के रहने वाले सेना से सेवानिवृत्त डीएन तिवारी गार्ड के रूप में भी तैनात थे. दोपहर बाद करीब तीन बजे बैंक के गार्ड डीएन तिवारी की बंदूक का ट्रिगर दबने से गोली चल गई. यह गोली होमगार्ड श्रीकिशुन यादव के दाहिने जांघ में लग गई.

सूचना मिलते ही सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी, प्रभारी सदर कोतवाल विपिन मलिक समेत फोर्स मौके पर पहुंची. आनन-फानन में घायल होमगार्ड को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. उधर, गार्ड डीएन तिवारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि बैंक के गार्ड डीएन तिवारी की बंदूक का ट्रिगर दब गया था. जिससे चली गोली होमगार्ड श्रीकिशुन यादव के दाहिने जांघ में लगी है. उनका उपचार कराया जा रहा है. बैंक गार्ड डीएन तिवारी को हिरासत में लिया गया है.

इसे भी पढ़ें-फोन नहीं हुआ रिसीव तो पत्नी पर गहराया शक, घर पहुंचकर कर दी हत्या

बता दें कि गोली लगने से घायल होमगार्ड श्रीकिशुन यादव को जिला अस्पताल की इमरजेंसी से रेफर किया गया तो सरकारी एंबुलेंस नहीं मिल पाई. जल्दबाजी में पुलिसवालों ने तत्काल निजी एंबुलेंस बुलवाया और उसी से होगमार्ड को गोरखपुर भिजवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.