हैंडपंप पर नहा रहे पिता को तड़पता देख दौड़ी बेटी, चंद पलों में हुई दोनों की दर्दनाक मौत

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 6:35 PM IST

करंट से पिता-पुत्री की मौत

यूपी के देवरिया जिले के मईल थाना इलाके में करंट की चपेट में आकर पिता और पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई. पिता-पुत्री की मौत से गांव में मातम छा गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

देवरिया : देवरिया जिले के मईल थाना इलाके के जोगापुर तिवारी गांव में दिल दहला देने वाली घटना सोमवार को हो गई. करंट की चपेट में आए पिता को बचाने गई बेटी की भी जान चली गई. पिता-पुत्री की एक साथ हुई दर्दनाक मौत से परिवार और गांव में कोहराम मच गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, जोगापुर तिवारी गांव निवासी व्यास तिवारी गोरखपुर में एक टेलीकॉम कंपनी में काम करते थे. रक्षाबंधन में वह घर आए हुए थे. सोमवार की सुबह आठ बजे वह दरवाजे पर लगे हैंडपंप पर स्नान कर रहे थे. स्नान करने के बाद वह कपड़ा बदलने के लिए हाथ ऊपर किए तो इसी दौरान वो ट्रांसफार्मर से घर में गए कटे हुए तार की वो चपेट में आ गए.

यह देख बीए में पढ़ने वाली उनकी बेटी रीमा तिवारी पिता को बचाने गई, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई. गंभीर रूप से झुलसे पिता-पुत्री को आनन-फानन में सीएचसी सलेमपुर पहुंचाया गया. लेकिन तब-तक देर हो चुकी थी, चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पिता-पुत्री की मौत से गांव और परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर मईल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. मईल थानाध्यक्ष बीबी राजभर ने बताया कि करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत हो गई है, पुलिस अपना काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें- KBC 13 : मेरठ की मीनाक्षी 'कौन बनेगा करोड़पति' में होंगी शामिल

मौत की खबर सुन रास्ते से वापस लौटा पुत्र

पिता और बहन की मौत की खबर सुनकर रोजगार की तलाश में गुजरात जा रहा युवक शत्रुघ्न तिवारी रास्ते में ही ट्रेन से उतर गया. किसी अन्य ट्रेन से वह वापस घर आ रहा है. मईल थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव निवासी व्यास तिवारी की दो शादी थी. पहली पत्नी के देहावसान के बाद उन्होंने दूसरी शादी आशा देवी से किया. पहली पत्नी से ही उनकी दो बेटी और एक बेटा हुए. बड़ी बेटी सीमा तिवारी की शादी हो गई है. रीमा की भी शादी उन्होंने तय कर दिया था. इकलौता बेटा शत्रुघ्न तिवारी उर्फ गोलू रविवार को रोजगार की तलाश में गुजरात जा रहा था, लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था. अभी वह रास्ते में ही था कि पिता और बहन के मौत की खबर मिल गई. इस दर्दनाक हादसे पीड़ित परिवार के साथ-साथ इलाके में मातम का माहौल है.

Last Updated :Aug 23, 2021, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.