डेढ़ करोड़ रुपये के लेन-देन में ब्लिस्टर का हुआ था मर्डर

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 5:31 PM IST

etv bharat

देवरिया में कोरोड़ों रुपये के लेनदेन को लेकर खामपार के नेटुवावीर चौराहा पर ब्लिस्टर यादव नाम के युवक की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

देवरिया: जिले में रुपये के लेन-देन को लेकर खामपार के नेटुवावीर चौराहा पर ब्लिस्टर यादव नाम के युवक की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

ब्लिस्टर हत्याकांड का सोमवार (20 जून) को पुलिस ने खुलासा कर दिया. डेढ़ करोड़ के लेन-देन में यह वारदात हुई थी. पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, खामपार थाना क्षेत्र के ततायर बुजुर्ग के टोला सेमरौना के रहने वाले ब्लिस्टर यादव (35) वर्ष पुत्र पूरन यादव खामपार थाना के नेटुआवीर चौराहे पर मकान का काम करवा रहा था. 11 जून की दोपहर में अपाचे सवार दो बदमाश पहुंचे और बलिस्टर की गोली मार कर हत्या कर दी.

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा जानकारी देते हुए

इसे भी पढ़े-लखनऊ में कमिश्नरेट लागू होने के बाद भी दबंगों के नहीं बदले तेवर, गरीब दुकानदार को पीटकर किया लहूलुहान

पुलिस ने मृतक के भाई वीरबहादुर की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी. पुलिस ने मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल को खंगाला तो कुछ नम्बर संदिग्ध मिले. बलिस्टर ने कई लोगों का रुपया बहोरवा के रहने वाले संजीव कुमार कुशवाहा के जरिये बीट क्वॉइन में लगाया था. लोग अपना रुपया ब्लिस्टर से मांग रहे थे. जिसके चलते संजीव से उसका विवाद हो गया था. इसके बाद संजीव ने अपने दोस्त बादल के साथ शूटर से पांच लाख की सुपारी देकर बलिस्टर की हत्या कर दी.

पुलिस ने सोमवार को शूटर नीतीश कुशवाहा पुत्र रामइकबाल कुशवाहा निवासी कड़सरवा बुजुर्ग थाना खामपार और पंकज कुमार सिंह पुत्र श्याम बिहारी सिंह निवासी रतसिया कोठी थाना बनकटा जनपद देवरिया को परसौनी दीक्षित मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त पिस्टल और एक जिन्दा कारतूस व सफेद अपाचे मोटर साईकिल बरामद की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.