औरंगजेब का पोस्टर लगाने के आरोप में महंत सहित पुजारियों पर एफआईआर दर्ज

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 1:07 PM IST

मंदिर

चित्रकूट में हिंदू युवा वाहिनी संगठन के हस्तक्षेप के बाद प्राचीन यज्ञ वेदी मंदिर के महंत और पुजारियों के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत की गई है. मंदिर के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से यज्ञवेदी के महंत ने अपनी और औरंगजेब की तस्वीरों वाले इस बैनर को बनवाया था.

चित्रकूट: हिंदू युवा वाहिनी संगठन के हस्तक्षेप के बाद प्राचीन यज्ञ वेदी मंदिर के महंत और पुजारियों के खिलाफ एफआईआर कोतवाली कर्वी में पंजीकृत की गई है. युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि मंदिर में मुगल शासक औरंगजेब की तस्वीर वाले पोस्टर महंत और मंदिर के पुजारी द्वारा लगाए गए हैं.

रामघाट में मंदाकिनी तट पर स्थित प्राचीन यज्ञवेदी मंदिर के बैनर में मुगल शासक औरंगजेब की तस्वीर लगाने पर महंत सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मंदिर के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से यज्ञवेदी के महंत सत्यप्रकाश ने अपनी और औरंगजेब की तस्वीरों वाले इस बैनर को बनवाया था. इसकी हिंदू युवा वाहिनी ने शिकायत की थी. शिकायत पर पुलिस ने महंत सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर 151 की धारा में कार्रवाई की गई है.

जानकारी देते सीओ सिटी.
हिदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष बुद्ध प्रकाश ने गुरुवार को कर्वी कोतवाली में तहरीर दी थी. इसमें यज्ञवेदी के महंत सत्यप्रकाश दास व उनके सहयोगी चरण दास और पुजारी ने मंदिर और खुद का प्रचार करने के लिए बैनर बनवाया था. इस बैनर में इन लोगों ने अपनी तस्वीर के साथ मुगल शासक औरंगजेब की तस्वीर भी लगवा दी थी. हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष बुद्ध प्रकाश ने कहा कि 16वीं सदी में पन्ना नरेश द्वारा बनवाए गए इस मंदिर की प्रचार सामग्री में तस्वीर लगाकर मुगल शासक को महान दर्शाने का घृणित काम किया गया है.बैनर में औरंगजेब की फोटो देखकर संगठन के लोगों ने महंत से मिलकर आपत्ति जताई और इसका कारण पूछा. कारण पूछने पर महंत सत्यप्रकाश दास ने हिंदू युवा वाहिनी के लोगों को बताया कि मंदिर में औरंगजेब का ताम्रपत्र है. उन्होंने बताया कि मंदिर को लेकर उन्होंने जो लोगों से सुना था और पढ़ा था, उसी के अनुसार उन्होंने बैनर में फोटो लगवाई थी. हिंदू युवा वाहिनी के करीब 24 लोग उनके पास आए थे और बैनर को लेकर आपत्ति जताई थी. उन लोगों ने कहा था कि इस बैनर को हटा दें.

पढ़ें: गैस भरवाने के मांगे थे पैसे, कर्मचारी को कार से 50 मीटर तक घसीटा

सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि रामघाट में यज्ञवेदी मंदिर में एक पोस्टर लगाया गया था. इसमें मंदिर के महंत सत्यप्रकाश दास, चरण दास, त्रिभुवन दास ने अपनी तसवीर वाले पोस्टर में मुगल शासक औरंगजेब की तस्वीर लगवाई थी. इसको लेकर हिंदू युवा वाहिनी ने विरोध दर्ज कराया था. इस मामले में एक अभियुक्त के खिलाफ 151 में कार्रवाई की जा चुकी है और बचे दो लोगों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.