Murder in Bulandshahr: संपत्ति के लिए बेटों ने पिता को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 5:25 PM IST

एसपी सुरेंद्र नाथ तिवारी

बुलंदशहर में संपत्ति के लिए मामूली कहासुनी के बाद बेटों ने पिता को पीट-पीटकर हत्या (Murder in Bulandshahr) कर दी. पुलिस ने एक बेटे और साले को हिरासत में ले लिया है.

मृतक का भाई और एसपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया.

बुलंदशहर: अगौता थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की देर शाम संपत्ति के लालच में बेटों ने अपने ही पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बेटे मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

अगौता थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी श्रीपाल ने बताया कि उसका भाई सतीश (46) अपने परिवार के साथ रहता था. देर शाम को सतीश अपने खेतों में गन्ने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली लगा रहा था. इसी दौरान सतीश के दोनों पुत्र राहुल, पारस अपने साले ललित के साथ खेत में पहुंच गये. जहां गन्ने के आने वाले पैसे को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि धक्का-मुक्की के बीच दोनों पुत्रों ने अपने साले के साथ मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर पिता को घायल कर दिया. गंभीर हालात में सतीश को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. श्रीपाल ने बताया कि सतीश के हत्यारोपी दोनों पुत्र लालची किस्म के हैं. वह पिता को अक्सर खाना भी नहीं देते थे. जिससे उन्हें भूखे तक रहना पड़ता था. उसके पुत्र अपने पिता के बैंक अकाउंट और संपत्ति पर कब्जा करना चाह रहे थे.

एसपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि मामले की जानकारी पर अगौता थाना प्रभारी के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि मृतक सतीश के भाई श्रीपाल की तहरीर के आधार पर राहुल, पोरस और राहुल के साले ललित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने राहुल और उसके साले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.



यह भी पढ़ें-कानपुर में शादी के बाद कार से जा रही दुल्हन को दबंगों ने रोका, बारातियों को लाठी-डंडो से पीटा, Video Viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.