UP Assembly Election 2022: बिजनौर में बोले सीएम योगी, जल्द बढ़ाया जाएगा गन्ने का समर्थन मूल्य

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 6:40 PM IST

सीएम योगी.

चुनावी राज्य यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार जनता को कई योजनाओं की सौगात दे रहे हैं. सीएम योगी आज बिजनौर में 281.52 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे. जहां मंच से सीएम ने जनता को संबोधित करते विपक्ष पर निशाना साधा.

बिजनौर: सीएम योगी आदित्यनाथ जिले में 281.52 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे. जहां सीएम ने मंच से रामलला का नाम लेकर जनता को संबोधित किया. सीएम ने किसानों को खुश करते हुए बताया कि जल्द ही गन्ने के समर्थन मूल्य को बढ़ाया जाएगा.

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल में पहले से ही ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. जिसका लाभ यहां की जनता को मिलेगा. अपने भाषण के दौरान सीएम ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सरकारों में दंगा होता था. हमारी सरकार में दंगा करने वालो की संपत्ति जब्त करने का काम किया गया है. साढ़े 4 साल में उतर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ है. सरकार जनता को समर्पित है. भीम राव अंबेडकर को अन्य पार्टी वोट बैंक के रूप में पूजती थी, लेकिन प्रधानमंत्री भीमराव स्मारक बना रहे हैं. 32 नए मेडिकल कॉलेज बन रहा.

जनता को संबोधित करते सीएम योगी.

अन्य राजनीतिक पार्टियों में परिवार के लोगों का विकास होता है. पहले की सरकारों में गांव में सड़क नहीं होती थी. पहले की सरकार द्वारा विकास कार्यो में वो गति नहीं थी जो हमारी सरकार में विकास कार्यों को मिली है. प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित रहें. इसके लिए सरकार द्वारा गुंडागर्दी पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा रही है. हमारी सरकार में गुंडों को जेल भेजने का काम किया गया है. पहले माफिया राज हुआ करता था. हमारी सरकार में अपराधियों के खिलाफ अब भी कार्रवाई की जा रही है. पहले की सरकारों में माफियाओं को संरक्षण देने का काम किया जाता था. इस सरकार में बदमाशों की अवैध संपति को जब्त कर कार्रवाई करने का काम किया जा रहा है. यूपी में साढ़े चार साल में कोई दंगा नहीं हुआ है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने हर किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से जोड़ने का काम किया है. भूख से किसी गरीब की मौत न हो. इसलिए प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का काम किया जा रहा है. 1,436 करोड़ की लागत से बिजनौर जनपद का विकास किया गया है. इतने ही रुपयों की योजना अभी भी चलाई जा रही है. धामपुर में 100 बेड का हॉस्पिटल बनाया गया है. कलक्ट्रेट भवन को बदला कर उसका कायकल्प किया गया है. इसी तरह अन्य योजनाओं को भी पूरा करने का काम किया जा रहा है.

सीएम योगी ने बताया कि शाहाना पत्नी शाहिद को पीएम आवास योजना के तहत चाभी सौंपी है. साथ ही अनिता पत्नी भोले को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चाभी सौंपी गई है. ब्लॉक के बाबू मनीष मोर्य की कोविड के कारण मौत हो गई थी. उनकी पत्नी को 30 लाख रुपये का चेक आज सीएम द्वारा दिया गया है. कोविड में जिन बच्चों के माता-पिता की मौत हुई है. उन परिवारों के 5 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 4 हजार रुपये के चेक दिए गए हैं.

इसे भी पढे़ं- सीएम योगी का अखिलेश पर तंज- सपा और बुद्धि नदी के दो किनारे हैं

Last Updated :Sep 21, 2021, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.