राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बिजनौर जेल का करेंगी निरीक्षण, किसानों और आंगनबाड़ी कर्मियों का हाल जानेंगी

author img

By

Published : May 11, 2022, 9:59 AM IST

etv bharat

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज बिजनौर जिले के दौरे पर हैं. वह लगभग 12:20 बजे पर जिला विकास भवन में पहुचेंगी और पूरे दिन वह अलग-अलग जगह पर अलग-अलग कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी. दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

बिजनौर: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज बुधवार को बिजनौर जिले का दौरा करेंगी. यूपी की राज्यपाल सुबह 10:00 बजे हेलीकाप्टर से मेरठ पहुंचेंगी. वहां से वह कार से बिजनौर जाएंगी. लगभग 12:20 पर आनंदीबेन पटेल बिजनौर के विकास भवन में पहुचेंगी और पूरे दिन वह अलग-अलग जगह पर अलग-अलग कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी. दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी फुटेज और सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं, राज्यपाल मुजफ्फरनगर के दौरे पर भी जा सकती हैं.

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज बिजनौर दौरे पर हैं. वह सबसे पहले बिजनौर के विकास भवन में पहुचेंगी. वहां पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेंगी. इसके बाद राज्यपाल द्वारा बिजनौर जिले अन्य जगहों का भी निरीक्षण व दौरा किया जाना है. साथ ही साथ वह बिजनौर जिला जेल का भी निरीक्षण करेंगी. उधर, महात्मा विदुर की धरती पर वह जाकर मंदिर का भी दर्शन करेंगी.

बिजनौर में करेंगी रात्रि विश्राम: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नगीना तहसील के कृषि केंद्र पर पहुंचकर वहां पर लोगों से बातचीत करेंगी. देर शाम लगभग 6:30 बजे के आसपास वो मुजफ्फरनगर के लिए कार से रवाना हो जाएंगी और मुजफ्फरनगर में ही रात्रि विश्राम करेंगी.

सुरक्षा के तगड़े इंतजाम: राज्यपाल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मियों को सादी वर्दी में सुरक्षा के लिए लगाया गया है. किसी भी तरह की कोई चूक से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. पुलिस की विशेष टीमें राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात रहेंगी. साथ ही एसपी सिटी सहित सीओ और कई थानों के इंस्पेक्टर को भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है.

मुजफ्फरनगर दौरा भी प्रस्तावित: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का 11 व 12 मई को मुजफ्फरनगर आना प्रस्तावित है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. कचहरी परिसर स्थित जिला पंचायत सभागार में वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगी और जिला चिकित्सालय में स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण भी करेंगी. वहीं, चित्तौड़ा झाल नहर पर बन रही कृषि भवन का भी निरीक्षण करेंगी और टीबी से ग्रसित बच्चों को सामाजिक संस्थाओं के साथ गोद लेने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.