न्यूयॉर्क में बिजनौर की महिला ने की आत्महत्या, मौत से पहले सुनाई दर्द की दास्तान

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 6:07 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 7:39 PM IST

Etv Bharat

न्यूयॉर्क में बिजनौर के नजीबाबाद की एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. मनदीप की मौत की वजह घरेलू हिंसा बताई जा रही है. मामले में मनदीप के मायके वालों ने ससुराली जनों के खिलाफ नजीबाबाद कोतवाली में तहरीर दी है.

बिजनौर: अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारतीय मूल (बिजनौर के नजीबाबाद) की एक 30 वर्षीय महिला मनदीप कौर ने आत्महत्या कर ली है. मनदीप की मौत की वजह घरेलू हिंसा बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मनदीप का पति रणजोधबीर संधू पिछले 8 साल से उसके साथ मारपीट कर रहा था. जिसके बाद पीड़िता ने बीते 3 अगस्त को आत्महत्या कर ली है. सुसाइड से पहले मनदीप ने एक वीडियो बनाकर अपने दर्द की दास्तान बयां किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में मनदीप के मायके वालों ने ससुराली जनों के खिलाफ नजीबाबाद कोतवाली में तहरीर दी है. उन्होंने क्षेत्राधिकारी से मिलकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, सुसाइड करने वाली महिला मनदीप कौर नजीबाबाद कोतवाली क्षेत्र के बीरूवाला ताहरपुर गांव निवासी जसपाल सिंह उर्फ बाबू की बेटी थी. मनदीप कौर की शादी साल 2015 में पड़ोस के ही गांव बढ़िया निवासी मुख्तियार सिंह के बेटे सिंह उर्फ रणजोधवीर के साथ हुई थी. मनदीप कौर के मायके वालों का आरोप है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही रणजोध पत्नी मनदीप के साथ मारपीट करने लगा. उसके उत्पीड़न का यह रवैया बढ़ता गया.

सुसाइड से पहले का वीडियो

परिजनों ने बताया कि नातिन के जन्म के बाद रणजोध और मनदीप नवजात बेटी के साथ टूरिस्ट वीजा पर न्यूयॉर्क चले गए. वहां पर रणजोध ने पहले टैक्सी चलाई फिर ट्रक खरीद लिया और ट्रांसपोर्ट का काम शुरू कर दिया. उसके बाद रणजोध का मनदीप के प्रति रवैया नहीं बदला और वह उसे आए दिन प्रताड़ित करता रहा. पति की प्रताड़ना से तंग आकर मनदीप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Etv Bharat
पति रणजोधबीर संधू के साथ मनदीप कौर की तस्वीर

मनदीप की आत्महत्या से पहले का वीडियो परिजनों को मिला तो परिवार में चीख-पुकार मच गई. परिजनों ने न्यूयॉर्क में रह रहे उसके मित्रों से मामले में कार्रवाई के लिए सहयोग की अपील की है. जिसके बाद उसके मित्रों की तरफ से न्यूयॉर्क की पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. इधर मनदीप के मायके वालों ने आरोपी दामाद और उसके माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई के लिए नजीबाबाद पुलिस से गुहार लगाई है.

Etv Bharat
मनदीप कौर के माता-पिता और बहन

यह भी पढ़ें- पत्नी की हत्या के मामले में 5 साल बाद आया फैसला, पति को उम्रकैद की सजा

पिता जसपाल सिंह ने बताया कि उनकी बेटी ने वीडियो में सास-ससुर को भी बराबर का जिम्मेदार बताया है. इसके चलते उन्होंने दामाद समेत बेटी के सास-ससुर के खिलाफ तहरीर सीओ को तहरीर दी है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को आरोपी के घर पर ताला लगा मिला. आसपास के लोगों ने बताया कि दो दिन से उनके घर पर कोई नहीं है. यह नहीं पता कि कहां गए हैं. इस बारे में सीओ गजेंद्र पाल सिंह का कहना है मृतका के मायके वालों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Aug 6, 2022, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.