बिजनौर में प्रेमिका के पति की हत्या के लिए सुपारी, हमले में बच गई पति की जान, मामले में प्रेमी समेत तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 8:19 PM IST

etv bharat

प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाने के लिए एक प्रेमी ने दो लाख रूपये की सुपारी दे दी. जानलेवा हमला किया गया लेकिन पति की जान बच गई. पूरे मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

बिजनौर : एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाने के लिए दो लाख रुपए की सुपारी दे दी. प्रेमिका के पति पर जानलेवा हमला करा कर मौके से फरार हो गया. गनीमत ये रही हमले में प्रेमिका के पति गंभीर रूप से घायल हो गया लेकिन उसकी जान बच गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

प्रेमिका के पति को मारने की दी सुपारी: बिजनौर के मानियावाला गढ़ी का रहने वाला कारी मुस्तकीम ने गांव के ही रहने वाले साबिर की पत्नी के साथ अवैध संबंध बना लिए थे. साबिर को भी पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में जानकारी मिल गई थी. ऐसे में साबिर आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. कारी मुस्तकीम ने साबिर को रास्ते से हटाने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर मौत की योजना बना डाली. कारी मुस्तकीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर साबिर की हत्या कराने के लिए 2 लाख रुपये की सुपारी दे दी.

यह भी पढ़ें : राजधानी लखनऊ में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की चाकू से गोदकर हत्या

50 हजार एडवांस दिए : मुस्तकीम ने एडवांस के तौर पर 50हजार रुपये भी दे दिए. काम पूरा होने पर डेढ़ लाख रुपए की बकाया रकम देने की बात कही गई. 24 अप्रैल को साबिर अपने घर की ओर जा रहा था कि इसी दौरान कारी मुस्तकीम व उसके दो साथियों ने साबिर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बेहोशी की हालत में मरा समझकर साबिर को सड़क पर फेंक कर तीनों वहां से फरार हो गए. बाद में साबिर को अस्पताल पहुंचाया गया जहां गंभीर रूप से जख्मी साबिर की जान बच गई. साबिर ने पुलिस को आपबीती बताई और कानूनी कार्रवाई की मांग की.

प्रेमी सहित 3 गिरफ्तार : पुलिस ने साबिर की शिकायत पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही सुपारी में दी गई 21 हज़ार की रकम के साथ ही छुरा भी बरामद कर लिया. बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतारने की साजिश रची थी. पुलिस ने आरोपी सहित उसके दोनों साथी को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.