बिजनौर में आतंकी कनेक्शन की तलाश में एटीएस का डेरा, दो से पूछताछ

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 1:45 PM IST

बिजनौर में आतंकी कनेक्शन की तलाश में एटीएस का डेरा.

कश्मीर में बिजनौर (bijnor) के युवक की पिस्टल के साथ गिरफ्तारी के बाद यूपी एटीएस व आर्मी इंटेलिजेंस की टीम सक्रिय हो गईं. दोनों ही टीमों ने आतंकी कनेक्शन खंगालने के लिए बिजनौर में डेरा डाल दिया. जावेद के घर पहुंची टीमें पूछताछ के लिए उसके पिता और भाई को साथ ले गईं. इसके बाद अन्य परिजन घर पर ताला लगाकर कहीं चले गए हैं.

बिजनौरः कश्मीर में आर्मी ने बिजनौर के जावेद को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद यूपी एटीएस व आर्मी इंटेलिजेंस की टीमों ने बिजनौर में बुधवार से डेरा डाल दिया. जावेद के घर से पुलिस ने पिता और भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. दोनों ही टीमें आतंकी कनेक्शन को खंगाल रहीं हैं.

सूत्रों के मुताबिक, बिजनौर के डेहरी गांव में बुधवार को एटीएस की टीम ने शमीम सलमानी के घर पर छापा मारा था. एटीएस की टीम शमीम सलमानी व बेटे परवेज़ को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है. शमीम सलमानी का एक बेटा जावेद कश्मीर के कुलगाम में पिछले दस सालों से सैलून की दुकान चलाता है. हाल में ही जावेद के पास से आर्मी की चेकिंग के दौरान अवैध पिस्टल बरामद हुई थी. आतंकी कनेक्शन के लिहाज से यूपी एटीएस व आर्मी के खुफिया विभाग ने जावेद के घर पर छापेमारी की है. जावेद के पिता शमीम सलमानी व उसके भाई परवेज़ को हिरासत में लेकर एटीएस गहनता से पूछताछ कर रही है.

बिजनौर में आतंकी कनेक्शन की तलाश में एटीएस का डेरा.

ये भी पढ़ेंः दाऊद के गुर्गों ने की थी यूपी के कई धार्मिक स्थलों की रेकी, यूपी ATS ने कानपुर में डाला डेरा

हालांकि ग्राम प्रधान नसीम अहमद का कहना है कि एटीएस की टीम ने दो को हिरासत में लिया है लेकिन आतंकी संगठन से इन लोगों का कोई लेना-देना नहीं है. उधर, एटीएस की छापेमारी को लेकर स्थानीय पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है. पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि ये छापेमारी सुरक्षा एजेंसी द्वारा गोपनीय ढंग से की जाती है. उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

उधर, छापेमारी करने के बाद देर शाम तक एटीएस और आर्मी इंटेलिजेंस की टीम कोतवाली देहात थाने में डेरा डाले रही. पिता-पुत्र से दोनों ही टीमें कई बिंदुओं पर पूछताछ करती रहीं. वहीं, छापेमारी के बाद घबराए परिवार के दूसरे लोग मकान बंद कर फरार हो गए. ताला लगाकर पूरा परिवार कहीं चला गया.

एटीएस की हिरासत में लिया गया शमीम सलमानी मूलरुप से कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव पमडावली का रहने वाला था. तीन साल पहले वह अपनी ससुराल के गांव डहरी में आकर बस गया. उसका बड़ा बेटा जावेद पिछले दस सालों से कश्मीर में सैलून पर काम करता है. छोटा बेटा परवेज भी जावेद के पास ही था. एक महीना पहले ही गांव परवेज गांव लौटा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.