डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विकास कार्यों का लिया जायजा, जेई को निलंबित करने का दिया निर्देश

author img

By

Published : Aug 21, 2022, 9:36 AM IST

Etv Bharat

बस्ती में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (deputy cm brajesh Pathak visit basti) ने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने करीब तीन घंटे तक अधिकारियों से जानकारी ली.

बस्ती: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार (20 अगस्त) को बस्ती का (deputy cm brajesh Pathak visit basti) दौरा किया. कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की और डीएम को बिजली विभाग के जेई को सस्पेंड करने का निर्देश भी दिया. कांवड़ यात्रा के समय बिजली की व्यवस्था जेई को सौंपी गई थी. लेकिन, कांवड़ यात्रा के समय रात में बिजली कटौती की गई थी. उसी मामले को लेकर डिप्टी सीएम ने एक्शन लिया है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (deputy cm brajesh Pathak in basti) ने जिले के कैली हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. वहां गंदगी और टूटी खिड़की को देखकर जिम्मेदार अधिकारियों पर भड़क गए. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को तत्काल व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बस्ती जनपद को नंबर वन बनाने का हमारा उद्देश्य है. हम अपने जन प्रतिनिधियों और अधिकारीयों के साथ जनता के प्रति प्रतिबद्धता से काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीबों के कल्याण की जो योजनाएं हैं. उनको हम जन-जन तक पहुंचा रहे हैं.

जानकारी देते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एलान, नहीं कटेगा किसानों का नलकूप बिजली कनेक्शन

जिले के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पर ब्रजेश पाठक (deputy cm brajesh Pathak in basti) ने कहा कि हम उस दिशा में काम कर रहे हैं, जल्द ही इस पर परिणाम मिलेगा. मेडिकल कॉलेज में 131 वेंटीलेटर स्टोर रूम में रखे जाने के सवाल पर बोले वेंटीलेटर आईसीयू के लिए होते हैं. प्रत्येक आईसीयू में वेंटीलेटर चलता मिलेगा, अगर वेंटीलेटर नहीं चल रहा है तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे. कोरोना के समय हमने सारे बेड वेंटीलेटरयुक्त बना दिए थे. हरेक स्थिति में उच्च कोटी की चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है. इसके साथ ही उन्होंने 100 बेड के महिला अस्पताल में आउट सोर्सिंग से स्टॉफ को रखने का निर्देश दिया है, जिससे अस्पताल सुचारू रूप से चल सकें.


यह भी पढ़ें: गांधी परिवार के करीबी थे सैयद सिब्ते रजी, मौत की खबर से अमेठी में शोक की लहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.