अबू आजमी का दावा, सूबे में सपा बनाएगी सरकार

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 8:30 AM IST

Updated : Oct 26, 2021, 9:02 AM IST

सपा नेता अबू आजमी

बस्ती सपा कार्यालय पहुंचे महाराष्ट्र सपा के प्रदेश प्रभारी व विधायक अबू आजमी ने स्थानीय पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं संग बैठक कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा.

बस्ती: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी की सक्रियता का आलम यह है कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं को जिलेवार चुनावी तैयारियों की जिम्मेदारी सौंप दी है. इसी कड़ी में सोमवार देर शाम बस्ती पार्टी कार्यालय पहुंचे महाराष्ट्र सपा के प्रदेश प्रभारी व विधायक अबू आजमी ने स्थानीय पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं संग बैठक कर चुनावी तैयारियों पर विशेष बातचीत की.

वहीं, पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अबकी किसी भी कीमत पर भाजपा को सूबे की सत्ता से उखाड़ फेंकना है. ऐसे में जरूरी है कि हम पूरी तैयारियों के साथ जनता के बीच जाए और उन्हें इस सरकार की विफलताओं से अवगत कराए.

सपा नेता अबू आजमी

इधर, सपा नेता अबू आजमी ने दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा को 350 से अधिक सीटें मिलने जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे स्वयं महाराष्ट्र से यहां आकर भाजपा के विरोध और केंद्र व राज्य सरकार की विफलताओं से जनता को अवगत करा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - बोले केंद्रीय मंत्री मेघवाल, पूरा विश्व कर रहा हमारे मजबूत नेतृत्व की सराहना

इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए अबू आजमी ने कहा कि भाजपा माइनॉरिटी की कट्टर दुश्मन है और वो हमे इस देश में रहने देना नहीं चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में मुसलमानों को डराया धमकाया और प्रताड़ित किया जा रहा है.

प्रदेश में राम राज्य के सवाल पर अबू आजमी ने कहा कि यूपी में राम राज्य नहीं, बल्कि गुंडा और जंगल राज है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां ठोको वाली राजनीति पर चल रहे हैं. कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है.

सपा नेता अबू आजमी
सपा नेता अबू आजमी

आगे उन्होंने किसानों के मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि पहले ये लोग किसानों की आवाज दबा रहे थे और अब किसानों को कुचला रहे हैं. खैर, राम राज्य का मतलब सभी को समान अधिकार देना होता है, न कि उसकी आवाज दबाना.

वहीं, गठबंधन के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा 25 से 30 पार्टियों के साथ मिलकर सरकार में आई है. ऐसे में वो क्या हम पर सवाल उठाएंगे, वैसे सपा को गठबंधन की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे पास अपना वोट बैंक है.

इधर, मुंबई ड्रग मामले में आर्यन की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि जबरदस्ती आर्यन को गिरफ्तार परेशान किया जा रहा है. मुसलमान होने के नाते आर्यन पर जुल्म और ज्यादती हो रही है. भाजपा सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करके दंगा करवाकर चुनाव जीतना चाहती है. इसके अलावा इनके पास कोई विजन नहीं है.

इसके इतर उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा ने मुसलमानों का वोट लेकर उन्हें ठगने का काम किया है. वहीं, आजमी ने कहा कि अब भाजपा को भी यह लगने लगा है कि अब उनकी जमीन खिसक रही है तो वे और कांग्रेस हमारी नकल करके वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं. ये लोग देश की संपत्तियां बेच रहे हैं. यही कारण है कि भारी संख्या में अल्पसंख्यक बेरोजगार हो रहे हैं.

Last Updated :Oct 26, 2021, 9:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.