ओम प्रकाश बोले- अखिलेश यादव से अब मजबूती से निभाऊंगा दुश्मनी

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 10:23 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 10:50 PM IST

Etv Bharat

बस्ती पहुंची ओम प्रकाश राजभर की सावधान यात्रा (Om Prakash Rajbhar savdhaan yatra) का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान ओम प्रकाश ने कहा कि वह अखिलेश से मजबूती से दुश्मनी निभाएंगे.

बस्ती: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की सावधान यात्रा (Om Prakash Rajbhar savdhaan yatra) गुरुवार को बस्ती पहुंची. जनपद के कुदरहा ब्लॉक के राघवराम वचन शिवा सरस्वती विद्या पीठ कॉलेज में कार्यकर्ताओं ने ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar in basti) का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव से अब मजबूती से दुश्मनी से निभाऊंगा.

ओपी राजभर ने दावा किया कि वे अपनी सावधान यात्रा लेकर प्रदेश के सभी 75 जिले में जाएंगे. वहीं, ओम प्रकाश राजभर ने पुलिस वालों की ड्यूटी का समय और तनख्वाह बढ़ाने पर भी जोर दिया है. डीजीपी के उस आदेश को ओपी राजभर ने कटघरे में खड़ा किया, जिसमें यह कहा गया है कि पूर्व मंत्री ओपी राजभर के रथ को तनिक भी खरोच नहीं आनी चाहिए. इस आदेश को मुख्यमंत्री के निर्देश पर जारी किया गया.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सिपाहियों के लिए साइकिल की व्यवस्था करने का सवाल जब उन्होंने सदन में उठाई, तो किसी ने उनके पक्ष में हाथ नहीं उठाया. इसके लिए उनकी मुख्यमंत्री से बहस तक हुई. इसलिए अब दूर दराज के पुलिस कर्मियों के लिए वे मांग करेंगे कि जितने दिन जो नौकरी करेगा, उसे उतनी ही तनख्वाह दी जाए और इसका कानून भी बने.

वहीं, ओपी राजभर ने सरकार से मांग की है कि हर ब्लॉक में एक-एक अग्निशमन केंद्र बन जाए. सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव हमला करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने हमसे कहा सीट हमारी होगी और सिंबल आपका. जिस पर हमने समझौता भी किया. मगर हमारी दोस्ती का उन्होंने गलत फायदा उठाया. इसलिए जितने अच्छे से हमने दोस्ती से निभाई है, अब उतनी ही अच्छे से दुश्मनी भी निभाऊंगा.

यह भी पढ़ें: ओम प्रकाश राजभर बोले, दो मुंहा सांप होते हैं नेता

Last Updated :Sep 29, 2022, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.