थाने में दिखा सबसे जहरीला रसेल वायपर सांप, पुलिसकर्मियों की सांसें अटकीं, देखें वीडियो

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 11:32 AM IST

बस्ती के थाने में रसेल वायपर सांप

बस्ती के थाना पैकोलिया में भारत के सबसे खतरनाक सांप रसेल वायपर दिखने से हड़कंप मच गया (russell viper snake found in basti police station). थानेदार पैकोलिया ने लोगों से अपील की कि सांपों को मारे नहीं, बल्कि इन्हें पकड़वाकर जंगल में छोड़ दें.

बस्तीः जनपद के पैकोलिया थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विषैला सांप आ गया. सांप को देखते ही थाने की पुलिस दहशत में आ गई. थाने के पास जो सांप दिखा वो भारत का सबसे खतरानाक सांप रसेल वायपर था. इसके डंसने के बाद शख्स की कुछ ही सेकेंड में मौत हो जाती है.

थानेदार पैकोलिया दुर्गेश पांडे ने सांपों को पकड़ने वाले एक्सपर्ट उत्तर प्रदेश पुलिस होमगार्ड घनश्याम को बुलाया. घनश्याम सांप पकड़ने में माहिर है. घनश्याम ने कुछ देर में ही थाना परिसर से सांप को रेस्क्यू कर लिया. फिर रसेल वायपर सांप को दूर जंगल में छोड़ दिया गया. इसके बाद थाने की पुलिस ने राहत की सांस ली. थानेदार दुर्गेश पांडे ने बताया कि सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छुड़वा दिया गया है. मेरी लोगों से अपील है कि सांपों को मारने के बजाए उन्हें पकड़वाकर जंगलों में छोड़ दें, ताकि उनकी प्रजाति विलुप्त होने से बची रहे.

जानकारी देते पैकोलिया के थानेदार दुर्गेश पांडे

ये भी पढ़ेंः जानी दुश्मन बना सांप...युवक को बना रहा लगातार निशाना, 15 दिनों में काटा 8 बार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.