Live Death In Basti: दो भाइयों की मौत का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखकर सहम जाएंगे आप

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 12:00 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 12:07 PM IST

बस्ती में दो भाइयों की मौत

बस्ती में सोमवार को दो सगे भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. दोनों की मौत का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. दोनों भाई नाबालिग थे.

दो भाइयों की मौत का सीसीटीवी फुटेज

बस्ती: कहते हैं कि इस जिंदगी का कोई भरोसा नहीं मौत कब, किसे और कैसे अपनी आगोश में ले ले. इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. ऐसे ही दो सगे भाइयों की मौत ने क्षेत्र में कोहराम मचा दिया. लालगंज थाना क्षेत्र के खड़ौवा गांव के निवासी नाबालिग दो सगे भाई बाइक चलाना सीख ही रहे थे. दोनों ने जिद करके घरवालों से बाइक खरीदवाई और बाइक लेकर घूमने लगे. सोमवार सुबह दोनों भाई पेट्रोल भरवाने के बहाने निकले थे कि ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

दो भाई प्रवेश (14) और अमन (15) बाइक में पेट्रोल भरवाने के बहाने महादेवा चौराहे पर निकले. लेकिन, जैसे ही चौराहे पर पहुंचने वाले थे कि अचानक एक ट्रक की चपेट में दोनों आ गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. जैसे ही मौत की खबर घर वालों को हुई तो घर में कोहराम मच गया. इन दोनों की मौत का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें ये दिख रहा है कि दोनों कैसे ट्रक की चपेट में आए.

एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया है. उन्होंने बताया कि हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. दोनों के मौत की सूचना घर वालों को दे दी गई है. दोनों लड़के नाबालिग थे.

मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत

मुजफ्फरनगर के थाना खतौली में रविवार देर रात ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे बाइक सवार होमगार्ड मनोज की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि होमगार्ड मनोज कुमार शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक थाना खतौली में ड्यूटी पर थे. रात में ड्यूटी खत्म होने पर खतौली थाना क्षेत्र के भूड इलाके में अपने गांव लौट रहे थे. गम्भीर अवस्था में पड़ा देखकर किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मोके पर पहुंचकर घायल होमगार्ड को खतौली अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने होमगार्ड को मृत घोषित कर दिया.

सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित आला अधिकारी मोके पर पहुंच गए और मामले की तहकीकात में जुट गए. होमगार्ड की मौत की खबर जैसे ही खतौली कोतवाली पुलिस को लगी तो देर रात ही खतौली सीओ व प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. साथ ही मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.

यह भी पढ़ें: Unnao Road Accident: उन्नाव सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत



Last Updated :Jan 23, 2023, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.