Bareilly crime news: 100 रुपये के लिए दोस्त की हत्या कर शव फेंका, खुलासे के 6 दिन बाद कब्र को शव से निकाला

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 4:15 PM IST

मृतक नासिर अहमद के भाई शमीम ने बताया

बरेली में 16 जनवरी को रेलवे ट्रैक के पास मिले शव को हादसा मानकर परिजनों ने कब्र में दफन कर दिया था. मृतक के दोस्त के खुलासा करने के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत कर शव को कब्र से निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक नासिर अहमद के भाई शमीम ने बताया.

बरेलीः जनपद में 16 जनवरी को दफनाए गए एक युवक के शव को हत्या के शक में कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है. मृतक युवक के परिजनों ने दोस्त पर 100 रुपये के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. जबकि घटना वाले दिन परिजनों ने ट्रेन हादसा मानकर शव को कब्र में दफन कर दिया था. पुलिस ने 6 दिन बाद शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फरीदपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर के मुताबिक थाना क्षेत्र के रहने वाला नासिर अहमद (42) 15 जनवरी को अपने घर से निकला था. फिर उसके बाद वह घर लौट कर नहीं आया. वहीं, दूसरे दिन सुबह फरीदपुर में ही रेलवे लाइन के किनारे नासिर अहमद शव पाया गया. सूचना पर परिजन पहुंचे तो उन्होंने दुर्घटना में मारे जाने की बात समझकर नसीर के शव को दफना दिया. कुछ दिन बाद मृतक नासिर के दोस्त रिजवान ने परिजनों को बताया कि नासिर के साथ कोई हादसा नहीं हुआ था. बल्कि 100 रुपये को लेकर हुए झगड़े में उसके ही दोस्त ने चाकू मारकर उसकी हत्या की थी. 100 को लेकर झगड़े में हत्या की जानकारी लगने के बाद मृतक नासिर अहमद के परिजनों ने थाने में शिकायत की. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर पूरे मामले की जांच में जुट गई. मृतक नासिर अहमद के शव को कब्र से निकालकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


मृतक नासिर अहमद के भाई शमीम ने बताया कि 15 जनवरी को उनका भाई नासिर अहमद अपने 2 दोस्तों के साथ घर से निकला था. उसके बाद उन्होंने एक साथ बैठकर शराब पी. इसी दौरान 100 रुपये को लेकर हुए विवाद में उसके दोस्तों ने नासिर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद दोस्तों ने हत्या को हादसा दिखाने के लिए उसके शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया. उन्होंने बताया कि पहले घर वालों को हादसा लगा. उसी के आधार पर उसके शव को दफन कर दिया गया था. जब उन्हें पता चला कि उसकी हत्या हुई है. इसके बाद शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम करा रहे हैं.

वहीं, इस संबंध में शनिवार को फरीदपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर ने बताया कि नासिर का शव 16 जनवरी को रेलवे ट्रैक के किनारे मिला था. घरवालों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही उसे कब्र में दफना दिया था. उन्होंने हत्या का शक जाहिर करते हुए पोस्टमार्टम की मांग की थी. इसलिए शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Sultanpur News : एक्सिस बैंक के मैनेजर समेत तीन सीनियर ऑफिसर पर FIR, ये है पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.