पुलिस ने हत्या के आरोप को किया खारिज, कहा- बीमारी के चलते हुई मौत

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 2:19 PM IST

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राज कुमार अग्रवाल

बरेली जिले में एक बार फिर खाकी कटघरे में खड़ी नजर आ रही है. जहां, सुभाष नाम के युवक की मौत के बाद मृतक के परिजन ने ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रहे थे, मगर देर रात अचानक महिला अपने आरोपों से पलटते हुए दूसरी कहानी गढ़ने लगी, मामला भोजीपुरा थाना क्षेत्र के कंचनपुर का बताया जा रहा है.

बरेली: बरेली में खाकी कटघरे में खड़ी नजर आ रही है, सुभाष नाम के युवक की मौत के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. दरअसल, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के कंचनपुर के मृतक के परिजनों का आरोप है कि देर रात पुलिस उसको घर से उठा कर ले गई, जब परिजन थाने पहुंचे तो उनको वहां से भगा दिया, लेकिन शाम को एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत की सूचना आई. वहीं, देर रात महिला ने अपने ही द्वारा पुलिस पर लगाये गए आरोपो को पलटते हुए दूसरी कहानी गढ़ने लगी.

परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने सुभाष को बेरहमी से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. वहीं देर रात महिला ने अपने ही द्वारा पुलिस पर लगाये गए आरोपों से पलट गई और दूसरी कहानी गढ़ने लगी. उसका कहना था कि पति हार्ट का पेशेंट था जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राज कुमार अग्रवाल

यह भी पढ़ें-Mail ID हैक कर गोवा में की लाखों की ठगी, बरेली से निकला ये कनेक्शन


वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राज कुमार अग्रवाल ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थाना भोजीपुरा के ग्राम कंचनपुर की रहने वाली गंगा देवी ने अपने परिजनों के साथ थाना भोजीपुरा पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया है. उसमें बताया गया है कि उनके पति सुभाष जो टीवी और दिल के मरीज थे, उनका ईलाज पिछले कई दिनों से चल रहा था. आज उनकी तबीयत कुछ ज्यादा खराब हो गयी थी तो उन्होनें अपने पति के एक दोस्त के साथ उनको एक अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.