बरेली में लगातार बढ़ रही है बुखार के मरीजों की संख्या, 17 केस डेंगू के

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 5:12 PM IST

बरेली में लगातार बढ़ रही है बुखार के मरीजों की संख्या

उत्तर प्रदेश के बरेली के जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इन दिनों में बरेली के जिला अस्पताल में नए और पुराने लगभग 4000 मरीजों की ओपीडी रोज हो रही है. जिसमें लगभग 200 से अधिक केवल बुखार के मरीज अपनी दवा लेने जिला अस्पताल की ओपीडी में आ रहे हैं.

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली में बुखार से पीड़ित मरीजों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, साथ ही मलेरिया के मरीजों की भी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इतना ही नहीं जिले में 17 डेंगू के एक्टिव केस हैं. डेंगू के मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए डेंगू वार्ड भी तैयार किए गए हैं.


उत्तर प्रदेश के बरेली के जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इन दिनों में बरेली के जिला अस्पताल में नए और पुराने लगभग 4000 मरीजों की ओपीडी रोज हो रही है. जिसमें लगभग 200 से अधिक केवल बुखार के मरीज अपनी दवा लेने जिला अस्पताल की ओपीडी में आ रहे हैं. इसके अलावा बरेली जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

बरेली में लगातार बढ़ रही है बुखार के मरीजों की संख्या
बुखार के मामले बढ़ने के बाद डेंगू के भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बरेली में इस वक्त 17 डेंगू के एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है डेंगू के मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए स्वास्थ विभाग की तरफ से बरेली के जिला अस्पताल में एक डेंगू वार्ड बनाया गया है, जिसमें मच्छरदानी लगाकर डेंगू के मरीजों को इलाज के लिए तैयार किया गया है. इतना ही नहीं बरेली जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी दो दो बेड डेंगू के मरीजों के लिए बनाए गए हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो उनको बरेली के जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड में भर्ती कर उनका वेतन इलाज किया जाएगा.



नहीं बरेली जिले में बुखार के मरीजों की मलेरिया की बीमारी की भी जांच की जा रही है बरेली जिले में अब तक 147937 लोगों की मलेरिया की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1855 मलेरिया के मरीज निकले हैं यह 1 जनवरी से लेकर अब तक की है.


बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि इन दिनों सामान्य वायरल बुखार चल रहा है. साथी जिन मरीजों को मलेरिया या डेंगू जैसे लक्षण दिखते हैं उनको जांच करा कर उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है. डेंगू के मरीजों के लिए जिला अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू वार्ड बनाए गए हैं जिले में बुखार के मरीजों के लिए दवाओं की भी पूरी व्यवस्था है.

पढ़ें- खुद को बाहुबली बताते हुए जज को दी थी जान से मारने की धमकी, PGI पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.