शादी समारोह में शराब पीकर मारपीट, दूल्हे के पिता ने दर्ज कराया मुकदमा

author img

By

Published : May 16, 2023, 9:00 PM IST

शादी समारोह

बरेली जिले में शादी समारोह में जमकर हंगामा हुआ. दूल्हे पक्ष का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई. इस दौरान कई बाराती घायल हो गये. वहीं, पुलिस ने दूल्हे के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बरेलीः मीरगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदगंज गांव के मजरा श्यामपुर में सोमवार को देर रात शादी समारोह में विवाद हो गया. यहां शराब पीकर लोगों ने जमकर हुड़दंग मचाया. इस दौरान दूल्हे पक्ष के लोगों से कहासुनी से शुरू हु हुआ मामला लाठी-डंडों तक पहुंच गया. मामले ने तूल पकड़ा तो एक-दूसरे का सिर फोड़ने में भी देर नहीं लगी. मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल शांत कराने की कोशिश की.

दूल्हे के पिता रामपाल ने बताया कि रात 10 बजे बारात चढ़त के दौरान कुछ लोग बारात में उत्पात मचाने लगे. अपराधियों को उत्पात मचाने से मना किया तो मीरगंज थाना क्षेत्र के दियोरिया निवासी वीरपाल, मुनेश, राजेश पुत्र प्रेमपाल थान सिंह, रंजीत, संजीव, रवि, जयपाल के साथ अन्य लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में बारात में आए रमेश पुत्र राजाराम, पिंटू पुत्र रमेश, डालचंद पुत्र दीपक, पप्पू, दीपक पुत्र रामदास गंभीर रूप से घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि जब वह बचाने पहुंचे तो बारातियों को देखकर यह लोग गाली-गलौज जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए. दूल्हा पक्ष की तहरीर पर मीरगंज थाना पुलिस ने 9 लोगों को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

दूल्हे के पिता ने तहरीर में बताया कि 'मेरे रिश्तेदारों को लाठी-डंडों से पीट. रिश्तेदार समेत बारातियो ने भागकर घरों में छुपकर अपनी जान बचाई, लेकिन उन्होंने घर में घुसकर हमारे लोगों के साथ मारपीट की. वहीं, इस पूरे मामले पर प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर नौ लोगों सहित अज्ञात में भी धारा 147 ,323,324, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ेंः हापुड़ में शादी से 4 दिन पहले सिरफिरे युवक ने युवती को गोली से उड़ाया, खुद भी दे दी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.