बरेली में पटरी पर मिली युवक की सिर कटी लाश, जानें क्या कहती है पुलिस

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 11:44 AM IST

मौके पर खड़े परिजन

मीरगंज के पास नगरिया सादात रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर पुलिस ने एक युवक की सिर कटी लाश बरामद की. शव पटरी के दोनों ओर दो भागों में पड़ा मिला. धड़ पटरी के अंदर और सिर पटरी के बाहर पड़ा हुआ था. पुलिस युवक की पहचान में जुटी हुई है.

बरेली: मीरगंज थाना क्षेत्र के नगरिया सादात स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर शनिवार सुबह एक युवक की सिर कटी लाश मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की शिनाख्त हर्षित गुप्ता पुत्र अरविंद कुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला रतनपुरी 20 वर्षीय के रूप में हुई.

हर्षित के पिता अरविंद गुप्ता ने बताया कि उनका पुत्र रूद्रपुर में किसी फैक्ट्री में काम करता था. 4 दिन पहले ही वह मीरगंज आया था. कल दोपहर 4 बजे घर का पंखा सही कराने के लिए मीरगंज गया था. शाम तक उसके न लौटने पर छानबीन शुरू की गई लेकिन वह नहीं मिला.

जब सुबह लोग रेलवे स्टेशन पर घूमने गए तो बेटे को पड़ा देख लोगों ने फोन कर बताया. जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनके बेटे का सिर कटा शव पड़ा था. किसी ने उसकी हत्या करके शव रेलवे लाइन पर फेका होगा.

मीरगंज के पास नगरिया सादात रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर पुलिस ने एक युवक की सिर कटी लाश बरामद की. शव पटरी के दोनों ओर दो भागों में पड़ा मिला. धड़ पटरी के अंदर और सिर पटरी के बाहर पड़ा हुआ था. पुलिस युवक की पहचान में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें : आटा चक्की में पकड़ी गई 20 लाख की बिजली चोरी, अपनाया था हाईटेक तरीका

पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान 20 वर्षीय हर्षित गुप्ता पुत्र अरविंद कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. इस मामले में जीआरपी को खबर की गई है. उसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. मामले की जांच शुरू की जा चुकी है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


आत्महत्या का रूप देने के लिए फेंका रेलवे लाइन पर

परिजनों का आरोप है कि हर्षित गुप्ता की हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए किसी ने हत्या के बाद सिर और उसका शरीर रेलवे लाइन पर रख दिया होगा. हालांकि रेलवे लाइन पर न ही खून पड़ा था और न ही उसका मोबाइल व अन्य सामान ही वहां मिला.

खास बात यह है कि जिस लूप लाइन पर उसकी सिर कटी लाश मिली, उस पर मात्र दो ट्रेनों का गुजरना होता है. वह भी स्टेशन पर रुक कर जाती हैं. अगर वह आत्महत्या करता तो रेल का ड्राइवर स्टेशन मास्टर को सूचना ज़रूर देता. लेकिन रेलवे स्टेशन पर ऐसी कोई सूचना का जिक्र ही नहीं है. इससे प्रतीत होता है कि हर्षित की हत्या करके शव रेलवे लाइन पर आत्महत्या का रूप देने के लिए रख दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.