बरेली में बनी ट्रिपल इंजन की सरकार, भाजपा के उमेश गौतम ने निर्दलीय सपा समर्थित डॉ. आईएस तोमर को हराया

author img

By

Published : May 13, 2023, 4:07 PM IST

Updated : May 13, 2023, 4:20 PM IST

Etv Bharat

बरेली में भाजपा के मेयर पद प्रत्याशी उमेश गौतम ने जीत हासिल की है. उमेश गौतम ने निर्दलीय प्रत्याशी आईएस तोमर को 56328 वोटों से हराया है. उमेश गौतम भाजपा से दूसरी बार बरेली के मेयर बने हैं.

बरेली: बरेली निकाय चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. भाजपा के प्रत्याशी उमेश गौतम ने सपा समर्पित डॉ. आईएस तोमर को 56328 वोटों से हरा दिया है. उमेश गौतम दूसरी बार बरेली के मेयर बने. भाजपा के प्रत्याशी उमेश गौतम को 167271 वोट मिले, जबकि सपा समर्थित डॉ. आईएस तोमर को 110943 वोट मिले. कांग्रेस के केबी त्रिपाठी को 26975 और बसपा प्रत्याशी युसूफ को 16862 मिले.

बरेली की जनता ने एक बार फिर भाजपा के प्रत्याशी उमेश गौतम पर विश्वास जताया. जीत के बाद उमेश गौतम ने कहा कि हमने शहर में विकास किया है. जो भी विकास के काम अधूरे रह गए हैं, उनको जल्द ही पूरा किया जाएगा. उमेश गौतम ने जीत हालिस करने के बाद पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी का धन्यवाद करते हुए जनता का शुक्रिया अदा किया.

मेरठ में अखिलेश का रोड शो भी सपा प्रत्याशी के नहीं दिला पाया वोटः मेरठ जनपद में अखिलेश यादव का रोड शो भी मुस्लिम वार्ड में सपा प्रत्याशी को वोट नहीं दिला पाया. वार्ड 55 पर अलग-अलग दलों को वोट प्राप्त हुए है. जिसमें एआईएमआईएम पार्टी के प्रत्याशी सबसे आगे हैं. जबकि, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया दूसरे नंबर पर हैं और तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सीमा प्रधान है.

खास बात यह है कि मेरठ के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में से एक फतेउल्लापुर इलाका है. यहां सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की महापौर प्रत्याशी सीमा प्रधान के पक्ष में रोड शो किया था. रोड शो में खूब भीड़ थी जिससे अखिलेश यादव खूब गदगद हुए थे. जिस पर अखिलेश यादव ने बयान भी दिया था कि उन्हें रोड शो के बाद लगता है कि अब समाजवादी पार्टी मेयर प्रत्याशी मेरठ से जरूर जीतेंगी.


यह भी पढ़ें: लखनऊ में अब तक 19 पार्षद सीटों पर भाजपा का कब्जा, बीजेपी मेयर प्रत्याशी 89,297 वोट से आगे

Last Updated :May 13, 2023, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.