निकाय चुनाव! बरेली पहुंचे भूपेंद्र चौधरी ने कहा- जल्द होगा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
Published: Nov 2, 2022, 4:11 PM


निकाय चुनाव! बरेली पहुंचे भूपेंद्र चौधरी ने कहा- जल्द होगा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
Published: Nov 2, 2022, 4:11 PM
बरेली में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लखीमपुर खीरी में होने वाले चुनाव में अपनी हार को स्वीकार नहीं कर रहे हैं.
बरेली: जैसे-जैसे निकाय चुनाव नजदीक आ रहे हैं. सभी राजनीतिक पार्टियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (bjp state president bhupendra singh chaudhary) बरेली पहुंचे. सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा, कहा कि वह लखीमपुर खीरी में होने वाले चुनाव में अपनी हार को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. बदायूं में हुई 3 हत्याओं के मामले में कहा कि आरोपी चाहे समाजवादी पार्टी का हो या फिर भारतीय जनता पार्टी का, उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कानून स्वतंत्र है. बाकी सरकारें अपराधियों को बचाने का काम करती थी. जबकि बीजेपी अपराध को मिटाने का काम कर रही हैं.
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि निकाय के चुनाव के लिए विशेष तैयारियों के लिए पदाधिकारियों, मंत्रियों और नेताओं को नगर निगम और नगर पंचायतों में काम दिया गया है. उससे पहले जो भी संगठन में काम है. उनकी गतिविधियों के लिए सभी पदाधिकारी तैयारियों में जुट हैं. जैसे ही अधिसूचना जारी होगी. वैसे ही प्रत्याशी घोषित करते हुए चुनाव मैदान में आएंगे. विश्वास है कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी नगर निकायों में अधिकांश मेयर चेयरमैन, सभासद के चुनाव जीतेगी.
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अखिलेश यादव द्वारा लखीमपुर खीरी में हो रहे चुनाव को लेकर दिए गए बयानों पर कहा कि भाजपा पूरी शिद्दत के साथ चुनाव लड़ रही है. अखिलेश यादव का स्वभाव है कि वह सहज पराजय स्वीकार करने को तैयार नहीं है. 4 चुनाव हार चुके हैं. लेकिन वह आकलन नहीं करेंगे बल्कि पहले ईवीएम पर आरोप लगाएंगे.
शिवपाल यादव के भाजपा के साथ आने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव सपा के बड़े नेता हैं. 2012 के बाद वह लगभग साइडलाइन है, जहां तक बात भारतीय जनता पार्टी से उनके संपर्क का तो अभी तक ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और गठबंधन किस से लेना है. यह केंद्रीय पार्टी का निर्णय होता है.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के बीजेपी को लेकर किए गए ट्विटर पर कहा कि पिछले 8 सालों में देश के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो काम किए हैं. उसके पूरे रिपोर्ट कार्ड के साथ हम जनता के बीच में हैं. अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. वहीं, 2 दिन पहले बदायूं में हुए ट्रिपल मर्डर केस के मामले और कानून व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि निश्चित रूप से सरकार और पुलिस द्वारा अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जबकि इस मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए बीजेपी नेता के सवाल पर भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि अपराधी कोई भी हो सबके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें- अगले साल मेट्रो को मिलेंगे 142 इंजीनियर, जनवरी में होगी भर्ती, 30 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
