बरेली: बिजली गिरने से 2 मजदूरों की मौत, दीवार के नीचे दबने से युवक की मौत

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 10:27 PM IST

बारिश में गिरी दीवार.

बरेली में आकाशीय बिजली गिरने से 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दीवार के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई. चंद घंटों में 3 लोगों की मौत से इलाके में कोहराम मचा हुआ है.

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, दीवार के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई. बारिश के दौरान कुछ घंटों में 3 लोगों की मौत से इलाके में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

बरेली जिले में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है और यही बारिश लोगों के लिए आफत बन रही है. ताजा मामला जिले के भमोरा थाना क्षेत्र के सिरसा गांव का है. जहां देर शाम किसान जितेंद्र अपने खेत में 6 मजदूरों के साथ काम कर रहे थे. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर करन सिंह और शेर सिंह की मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, आंवला की एसडीएम ने दोनों मजदूरों के परिवार को दैवीय आपदा के तहत सहायता देने की बात कही.


दीवार गिरने से हुई युवक की मौत

बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के रामनगर में बुधवार की देर शाम हो रही बारिश के दौरान गली से निकल रहे सत्यपाल पुत्र राजाराम के ऊपर अचानक घर की दीवार गिर गई. दीवार गिरने से गली में चल रहे सत्यपाल और चंद्र कली दोनों दीवार के नीचे दबकर घायल हो गए. घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने सत्यपाल को मृत घोषित कर दिया. जबकि चंद्र कली का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.


इसे भी पढ़ें- खदान में आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.