बाराबंकी सड़क हादसा: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 8:27 AM IST

Updated : Oct 7, 2021, 10:13 PM IST

बाराबंकी में ट्रक और बस की आमने-सामने से टक्कर

यूपी के बाराबंकी में गुरुवार को ट्रक और बस की आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई. दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गयी और 26 लोग घायल हो गये. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दु:ख जताते हुए मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

बाराबंकी : जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. देवां थाना क्षेत्र में ट्रक और बस की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी. बस में लगभग 60 यात्री सवार थे. हादसा देवां थाना क्षेत्र के बबुरी गांव के पास हुआ. 11 घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया है. 4 का इलाज बाराबंकी ज़िला अस्पताल में चल रहा है जबकि 14 घायलों का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया.

दिल्ली से बहराइच जा रही सवारियों से भरी एक वॉल्वो बस यूपी के बाराबंकी में दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, वहीं 26 लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. हादसा उस वक्त हुआ जब बस के सामने एक गाय आ गई. गाय को बचाने में बस अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे एक बालू से भरे ट्रक से जा भिड़ी. घटना के बाद कोहराम मच गया. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत

इसके बाद आनन-फानन में घायलों को पहले जिला अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. हादसे की सूचना पर डीएम और एसपी ने अस्पताल का दौरा किया और समुचित इलाज के निर्देश दिए. इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी ने दु:ख व्यक्त किया है. साथ ही मृतक के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

घटना देवां थाना क्षेत्र के किसान पथ के करीब बबुरी गांव के पास गुरुवार को भोर में हुई. अचानक हुए इस हादसे के बाद हड़कम्प मच गया. हादसे के वक्त यात्री बस में सो रहे थे. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. बस में तकरीबन 60 लोग सवार थे. इसमें कुछ बाराबंकी, गोंडा और बहराइच के लोग सवार थे.

हादसे में मरने वालो में बहराइच के 10,गोंडा के 03 और बाराबंकी का एक युवक
इस दर्दनाक हादसे में बहराइच जिले के 10 एवं गोंडा जिले 3 और बाराबंकी जिले का एक यात्री शामिल है. घटना में बहराइच जिले के एक परिवार की मां-बेटी सायमा और जारा की मौत हो गई. जबकि बहराइच के ही एक अन्य व्यक्ति अनीसुर्रहमान की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी इतर और 5 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे में मरने वालों में 9 पुरुष 2 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. इसी तरह घायलों में 21 पुरूष, 2 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं.

फिटनेस सेटिफिकेट के बिना फर्राटे भर रही थी बस

गुरुवार को बाराबंकी में हुए भीषण हादसे में भारी क्षति हुई है. बता दें, जिस बस का एक्सीडेंट हुए है वह वोल्वो बस संख्या UP40T9786 अब्दुल रशीद खान के नाम से बहराइच में 06 सितम्बर 2016 को पंजीकृत कराई गई थी. बस का फिटनेस 05 सितम्बर 2021 तक ही सीमित था. इसका प्रदूषण सर्टिफिकेट भी 25 अगस्त को एक्सपायर हो चुका था. बीते 6 महीनों में इस बस का 3 बार चालान हो चुका है. बस के मालिक ने चालान का भुगतान तक नहीं किया था. बस का बीती 26 मई को चालान हुआ जिसमें 21250 रुपये जुर्माना किया गया था. उसके बाद 14 जुलाई को चालान हुआ था, जिसमें 21000 रुपये जुर्माना लगाया गया. अभी हाल ही में 25 सितम्बर को बस का फिर से चालान हुआ था. जिसमें 15 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. लगातार जुर्माना लगाए जाने के बाद भी लापरवाह बस मालिक ने गंभीरता नहीं दिखाई और बिना जुर्माना अदा किए नियमो की अनदेखी कर बस धड़ल्ले से दौड़ाता रहा.


इन लोगों की हुई मौत

नामपताजिला
सलाहुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीननिवासी- उद्दीपट्टी थाना जरवल रोड बहराइच
अनीसुर्रहमान पुत्र अब्दुल रहमाननिवासी- उद्दीपट्टी थाना जरवल रोड बहराइच
रमन पुत्र वीरेंद्र निवासीनिवासी- ग्राम जगतापुर थाना कटरा बाजारगोंडा
विनोद कुमार पुत्र रामस्वरूपनिवासी- कोचा कासिमपुर थाना कर्नलगंज गोंडा
दृगपाल पुत्र रामसेवक निवासी- नजिरगंज थाना जरवलरोड बहराइच
कदीर पुत्र इदरीसनिवासी- ग्राम उपधी थाना जरवलरोड बहराइच
द्वारिका प्रसाद पुत्र तिलकरामनिवासी- हसनामुलाई थाना कैसरगंजबहराइच
नूर अली पुत्र बदलूनिवासी- ग्राम रुदल पुरवा थाना कटरा बाजार गोंडा
सायमा बेगम पत्नी मेराज अहमदनिवासी- पहाड़ापुर थाना फखरपुर बहराइच
जारा पुत्री मेराज अहमद निवासी- पहाड़ापुर थाना फखरपुर बहराइच
अजयकुमार पुत्र भारत निवासी- जयसिंहपुर थाना कैसरगंज बहराइच
यास्मीन पुत्री इन्वननिवासी- नंदीपुर थाना कैसरगंज बहराइच
राजू पुत्र रामनरेश निवासी- जयसिंहपुर थाना कैसरगंज बहराइच
एक अज्ञात मृतक

पढ़ें- कोर्ट के आदेश को नजरअंदाज कर बैनामा करने के मामले में उपनिबंधक समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी

Last Updated :Oct 7, 2021, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.