मेले में विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, पिटाई के बाद घायल होकर जमीन पर गिरे दरोगा, वीडियो वायरल

मेले में विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, पिटाई के बाद घायल होकर जमीन पर गिरे दरोगा, वीडियो वायरल
बाराबंकी में मेले में दो पक्षों का विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला (Barabanki fair policeman assault) कर दिया. इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
बाराबंकी : जिले में मोहम्मदपुर खाला इलाके में मेला लगा है. बुधवार को मेले में विवाद हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान एक टेंट व्यवसायी समेत उसके सहयोगियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा. पिटाई एक दरोगा लहूलुहान होकर गिर पड़े. इसके अलावा एक सब इंस्पेक्टर और एक महिला कांस्टेबल भी घायल हुए हैं. घटना के बाद मेले में अफरातफरी मच गई. घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया. घायल दरोगा की तहरीर पर नौ के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं जमीन पर गिरे दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
टेंट हाउस और मेले में आए दुकानदार में झगड़ा : मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के हेतमापुर में मेला चल रहा है. मेले के लालपुर करौता मंदिर में सब इंस्पेक्टर राजाराम, महिला हेड कांस्टेबल पूनम शर्मा और कांस्टेबल अंकुर बुटार की ड्यूटी थी. बुधवार को सभी पुलिसकर्मी रात की ड्यूटी खत्मकर प्राथमिक विद्यालय हेतमापुर में बने अस्थायी कंट्रोल रूम में पहुंचे थे. इस दौरान सूचना मिली कि मेले में टेंट मालिक अनवर व उसके लड़कों के साथ सीतापुर जिले से दुकान लेकर आए एक दुकानदार छोटेलाल से भाड़े पर कुर्सी के पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया है. तत्काल सब इंस्पेक्टर राजाराम, कांस्टेबल अंकुर बुटार, महिला हेड कांस्टेबल पूनम शर्मा और कंट्रोल रूम में मौजूद सब इंस्पेक्टर सुखराज सिंह, कांस्टेबल देवानंद कर्दम, सब इंस्पेक्टर सुमित वर्मा हेतमापुर बंधा कंचनापुर रोड विवाद वाली जगह पर पहुंच गए.
पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान : आरोप है कि पुलिसकर्मी मामले की जानकारी ले ही रहे थे कि अनवर और उसके परिजनों ने लाठी, डंडों, लोहे की रॉड लेकर पहुंच गए. उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया. सब इंस्पेक्टर राजाराम का आरोप है कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे उसके चेहरे और होठों पर गम्भीर चोटें आई. लहूलुहान होकर वह जमीन पर गिर गया. महिला हेड कांस्टेबल पूनम शर्मा और कांस्टेबल अंकुर बुटार भी जख्मी हो गए. किसी तरह इन पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई. घायलों को तुरंत सीएचसी सूरतगंज ले जाया गया. किसी ने दरोगा के जमीन पर गिरने की इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस ने नौ के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा : फिलहाल घायल सब इंस्पेक्टर राजाराम की तहरीर पर अनवर, उसकी पत्नी शम्मो, उसके बेटों छोटू और शानू, दो बेटियों रूबी और रूमी, अनवर के परिजनों जाकिरा, वकील, सूबी इन 09 के खिलाफ नामजद और कई अन्य के अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
