डॉ. नीलकंठ तिवारी ने आध्यात्मिक यात्रा को दिखाई हरी झंडी, बोले- पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 5:50 PM IST

आध्यात्मिक यात्रा की हुई शुरुआत

मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने बताया कि कोरोनकाल में सबसे ज़्यादा प्रभाव किसी पर पड़ा है तो वो टूरिज्म पर पड़ा है. टूरिज्म से जुड़े हुए जितने भी प्रकल्प थे, लगभग बंद से हो गये हैं. उत्तर प्रदेश इस समय डोमेस्टिक टूरिस्ट के लिए और फॉरेन टूरिस्ट के लिए फर्स्ट डेस्टिनेशन के रूप में चिह्नित हो चुका है. डोमेस्टिक टूरिज्म का बहुत बड़ा हिस्सा हमारे यहां आध्यात्मिक टूरिज्म से जुड़ा हुआ है.

वाराणसी: टूरिज्म गिल्ड और उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आध्यात्मिक यात्रा की शरुआत हुई है.सोमवार को चित्रकूट, प्रयागराज और अयोध्या की आध्यात्मिक यात्रा 24 सदस्यीय ट्रैवल एजेंट का ग्रुप उत्तर प्रदेश टूरिज्म ऑफिस सांस्कृतिक संकुल वाराणसी से रवाना हुआ. इस यात्रा को पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकाल राज्यमंत्री डा नीलकंठ तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस संबंध में बात करते हुए मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने बताया कि कोरोनकाल में सबसे ज़्यादा प्रभाव किसी पर पड़ा है तो वो टूरिज्म पर पड़ा है. टूरिज्म से जुड़े हुए जितने भी प्रकल्प थे, लगभग बंद से हो गये हैं. उत्तर प्रदेश इस समय डोमेस्टिक टूरिस्ट के लिए और फॉरेन टूरिस्ट के लिए फर्स्ट डेस्टिनेशन के रूप में चिह्नित हो चुका है. डोमेस्टिक टूरिज्म का बहुत बड़ा हिस्सा हमारे यहां आध्यात्मिक टूरिज्म से जुड़ा हुआ है. चित्रकूट, आयोध्या, काशी,प्रयागराज और विंध्याचल भी आध्यात्मिक टूरिज्म से जुड़ी हुई जगहें हैं. उन्होने कहा कि इन स्थलों पर हमारे टूर ऑपरेटर जा रहे हैं. आज ये टूर ऑपरेटर्स काशी से चित्रकूट,प्रयागराज, अयोध्या इन सब जगहों पर जा रहे हैं. यहां जाकर वहां के आध्यात्मिक स्थलों और पर्यटन के केंद्र हैं, उनको देखेंगे जिससे कि डोमेस्टिक टूरिस्ट और फॉरेन टूरिस्ट को ज्यादा से ज्यादा बुला सके और टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके.

मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने दी जानकारी.

इस अवसर वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के आध्या संदीप पटियाल ने कहा, पर्यटन प्रोत्साहन के लिए चित्रकूट, प्रयागराज और अयोध्या के लिये 13 से 16 सितंबर तक फेम टूर का आयोजन किया गया है. इस यात्रा का उद्देश्य रामायण सर्किट के माध्यम से क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देना है. इस अवसर पर गिल्ड के अध्यक्ष संदीप पटियाल और सचिव सुभाष कपूर ने बुके और माल्यापर्ण, राशिद खान और प्रवीण मेहता ने अंग वस्त्र, उपाध्यक्ष पंकज सिंह और सयुंक्त सचिव अनिल ने मोमेंटो प्रदान कर मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी का सम्मान किया. इस यात्रा को आयोजित करने में पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान का प्रमुख योगदान रहा. यात्रा में बनारस के प्रमुख टूर ओपरेटर मजीद खान, सुशांशु सक्सेना, शिव त्रिपाठी, प्रदीप चौरसिया, अजय सिंह, नौनिहाल सिंह, अदित्य राय, अखिलेश कुमार, पी एन सिंह, दिलीप पांडे, रेहान खान, रितेश राज, जैनेन्द्र राय, अंकित आदि लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- यूपी में डेंगू के 155 नए मरीज, नवंबर तक खतरा रहेगा बरकरार

Last Updated :Sep 13, 2021, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.