तबीयत बिगड़ने पर मुख्तार को हॉस्पिटल में किया गया था भर्ती, फिर से सलाखों के पीछे अंसारी

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 8:36 PM IST

मुख्तार अंसारी अस्पताल में भर्ती

बांदा के मंडल कारागार में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां रूटीन चेकअप हुआ और उसके बाद फिर जेल भेज दिया गया. इस दौरान जगह-जगह पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था.

बांदा: बांदा मंडल कारागार में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) को मंगलवार की दोपहर अचानक राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्तार अंसारी को मंडल कारागार से राजकीय मेडिकल तक लाया गया. जहां पर लगभग 2 घंटे तक मुख्तार अंसारी का चेकअप हुआ. इसके बाद फिर मुख्तार को वापस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल में शिफ्ट कर दिया गया.

राजकीय मेडिकल कॉलेज मुख्तार अंसारी को क्यों ले जाया गया यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. इस पूरे मामले में जेल प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है और न ही जिला प्रशासन. लेकिन, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्तार अंसारी को दांत दर्द की शिकायत होने पर मेडिकल कॉलेज लाया गया था..

मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी

आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी को जेल से मेडिकल कॉलेज तक जिस रूट से ले जाना था. वहां पर जगह-जगह पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था. जैसे ही मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस जेल से बाहर निकली वैसे ही सभी रूटों पर वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. मुख्तार अंसारी की सुरक्षा व्यवस्था कुछ उस प्रकार की ही थी जैसे कि पंजाब की रोपड़ जेल से लेकर बांदा जेल में शिफ्टिंग को लेकर थी. पीएससी, वज्र वाहन समेत पुलिस की दर्जनों की संख्या में गाड़ियों के बीच मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस को जेल के मेडिकल कॉलेज तक और फिर मेडिकल कॉलेज से जेल तक लाया गया.

इसे भी पढ़ें-युवती की मांग भर किया यौन शोषण, हाईकोर्ट ने समझा दिया एक चुटकी सिंदूर की कीमत

तबीयत बिगड़ने की चर्चाएं

मुख्तार अंसारी को जेल से अचानक राजकीय मेडिकल कॉलेज भर्ती कराए जाने के मामले को लेकर कई तरीके की चर्चाएं हो रही हैं. चर्चा यह है कि मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य को लेकर एक स्वास्थ्य विभाग की स्पेशल टीम उसका रूटीन चेकअप करती रहती है. तो आखिर, अचानक मुख्तार अंसारी को मंगलवार को बांदा जेल से राजकीय मेडिकल कॉलेज में 2 घंटे के लिए क्यों भर्ती कराया गया. और फिर वापस उसे बांदा जेल में क्यों शिफ्ट कर दिया गया. क्योंकि, अगर मुख्तार अंसारी का स्वास्थ्य ज्यादा खराब था तो उसे मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती रखना चाहिए था. अगर, मुख्तार अंसारी को मामूली रूप से स्वास्थ्य से संबंधित समस्या थी तो फिर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज क्यों ले जाया गया. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर कोई भी जिम्मेदार कुछ भी नहीं बोल रहा है.

इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री ने ताजा कीं बचपन की यादें, बोले-अलीगढ़ के एक ताला सेल्समैन के पैसे मेरे पिताजी के पास रहते थे

Last Updated :Sep 14, 2021, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.