बांदा में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, दो अन्य घायल

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 10:07 AM IST

Updated : Nov 5, 2022, 11:56 AM IST

etv bharat

10:04 November 05

बांदा में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वहीं इस फायरिंग में दो अन्य घायल हो गये. पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते एसपी अभिनंदन

बांदा: शुक्रवार देर रात बांदा में दो लोगो की गोली मारकर हत्या (double murder in banda) कर दी गयी. यहां दो पक्षों में विवाद के दौरान एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को ट्रामा सेंटर में कराया गया. इसके बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने गयी तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी को गोली लग गयी. अभियुक्तों की पुलिस के साथ मुठभेड़ बबेरू क्षेत्र के बेर्राव गांव के अमरहिया पुरवा में हुई.

मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बेर्राव गांव के अमरहिया पुरवा का है. यहां पर इसी गांव के रहने वाले छोटा यादव व शारदा यादव का अपने ही परिवार के रहने वाले ओमप्रकाश व कुबेर से विवाद हो गया था. और दोनों पक्षों के लोग आमने- सामने आ गए और विवाद बढ़ गया. उसी दौरान कहासुनी के बीच बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत ओमप्रकाश व कुबेर लाइंसेंसी बंदूक व अवैध तमंचे लेकर आ गए और अपने परिवार के ही दूसरे पक्ष के लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. जिसमे घटना में छोटा यादव व शायदा यादव की मौके पर ही मौत हो गयी.

वहीं करन व अवधेश नाम के युवक घायल हो गए. घटना के बाद सभी अभियुक्त मौके से फरार तो गए. तो वहीं घटना की जानकारी मिलने पर एसपी अभिनंदन मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया व आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए रात में ही कई पुलिस टीमो को लगाया.

महिला से कर रहे थे गाली गलौज: घायल करन और अवधेश ने बताया कि हमारे परिवार के ही कुबेर और ओमप्रकाश शराब के नशे में हमारी चाची के घर पहुंचे. जहां पर यह बेवजह ही उनसे गाली गलौज करने लगे और इस दौरान जब इन्हें समझाने का प्रयास किया गया, तो यह हंगामा करने लगे. ये लोग उनके परिजनों के साथ असलहा लेकर आ गए और हम जब बीच-बचाव करने पहुंचे. तो इन लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई, और दो अन्य लोग घायल हो गए.

मुठभेड़ में दो अभियुक्त गिरफ्तार: बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया था. इसमें गोलीबारी हुई और इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई तो वही 2 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचकर कई टीमों को लगाया गया, जिसमें पुलिस की अभियुक्तों से मुठभेड़ हुई और इसमें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी के के पैर में गोली लगी है.

(up news in hindi)

ये भी पढ़ें- कानपुर में दबंगों का दलित परिवार पर कहर, महिलाओं और बच्चों सहित कई घायल

Last Updated :Nov 5, 2022, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.