बुंदेलखंड किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन, नमामि गंगे हर घर नल परियोजना में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 8:38 AM IST

बुंदेलखंड किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन

बांदा में हर घर-नल जल योजना में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए बुंदेलखंड किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में एक कंपनी के उपकरणों को घटिया बताते हुए प्रतिबंध और जांच की मांग की है.

बांदा: हर घर नल योजना नमामि गंगे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए गुरुवार को बुंदेलखंड किसान यूनियन के लोगों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस परियोजना में पाइप लाइन को डालने का काम कर रही कंपनी पर मानक विहीन काम करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया. उन्होंने बताया कि जो कंपनी पाइप लाइन डालने का काम कर रही है. वह देश के 6 प्रदेशों में काम करने के लिए प्रतिबंधित है. बावजूद उसके यहां के नमामि गंगे के अधिकारियों ने उसे ठेका दे दिया और अब वह कंपनी गुणवत्तापूर्ण काम नहीं कर रही है. इसलिए हमारी मांग है कि बुंदेलखंड में इस परियोजना के तहत किए जा रहे काम को गुणवत्तापूर्ण किया जाए. वरना हम नमामि गंगे के लखनऊ कार्यालय में उग्र प्रदर्शन करेंगे.

शहर के अशोक लाट पार्क में दिया धरना
आपको बता दें कि शहर के अशोक लाट पार्क में बुंदेलखंड किसान यूनियन के लोग इकट्ठे हुए. जहां पर उन्होंने गुरुवार को हर घर नल योजना नमामि गंगे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. वहीं धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट के सोमनाथ गुप्ता पहुंचे. जहां पर बुंदेलखंड किसान यूनियन के लोगों ने उन्हें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया. इस परियोजना में पाइपलाइन को बिछाने का काम कर रही कंपनी द्वारा गुणवत्तापूर्ण काम किए जाने की मांग की.

इसे भी पढ़ें-दबंग पर बच्चे के अपहरण का आरोप, तलाश में जुटी पुलिस की 4 टीमें

6 प्रदेशों में प्रतिबंधत कम्पनी को दिया गया ठेका
बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने बताया कि आज पूरे बुंदेलखंड में सभी जिला मुख्यालयों में बुंदेलखंड किसान यूनियन के लोग किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पीएम की 9000 करोड़ रुपए की हर घर नल योजना नमामि गंगे में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर खिलाफ हम लोग बैठे हुए हैं. इस परियोजना में बंगाल की एक रश्मि मैटेलिक नाम की कम्पनी को ठेका दिया है जो देश के 6 प्रदेशों में ब्लैकलिस्टेड है. यहां बुंदेलखंड में इस कंपनी को नमामि गंगे के वरिष्ठ अधिकारी चीफ इंजीनियर आलोक सिन्हा व डीके सिंह के द्वारा पाइप सप्लाई का ठेका दिया गया है. हमारी मांग है कि यहां पर जो पाइप लाइन बिछाई जा रही है. वह गुणवत्तापूर्ण बिछाई जाए. इसी को लेकर हम लोग आज एक दूसरी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और अगर हमारी मांगे पूरी न की गई तो हम जल्द ही नमामि गंगे के लखनऊ मुख्यालय के कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.