शहादत दिवस पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पोती कालिख, कांग्रेसियों ने बीजेपी को बताया जिम्मेदार

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 10:15 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 11:05 PM IST

सहादत दिवस पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पोती कालिश

बांदा जिले में कुछ अराजक तत्वों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोत दी. घटना की जानकारी होने पर पहुंचे कांग्रेसी नेताओं ने यूपी सरकार को इसका जिम्मेदार बताया.

बांदाः जिले में अराजक तत्वों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा में कालिख पोतने व चबूतरा तोड़ देने का मामला सामने आया है. अलीगंज इलाके के इंदिरा गांधी पार्क में सोमवार की शाम कांग्रेस पार्टी के लोग इंदिरा गांधी की शहादत दिवस पर पहुंचे. जहां पर इन्होंने देखा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की प्रतिमा में कालिख पोत दी गई है व उनके चबूतरे को तोड़ा गया है. इसके बाद कांग्रेसी आक्रोशित हो गए और ये नारेबाजी करने लगे.

सूचना मिलने पर सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं. उन्होंने कांग्रेसियों को समझा-बुझाकर शांत कराया व इंदिरा गांधी की प्रतिमा को साफ कराया. अलीगंज इलाके के इंदिरा गांधी पार्क में स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोतने और चबूतरे तोड़े जाने पर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेसियों को समझा-बुझाकर शांत कराया और कार्रवाई करने की बात कही. वहीं, कांग्रेसियों ने सत्ता पक्ष के लोगों के इशारे पर यह गंदी हरकत करने का आरोप लगाया है.

शहादत दिवस पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पोती कालिख

कांग्रेस पार्टी के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आयरन लेडी व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत दिवस पर वह यहां पर आए हुए थे. यहां पर जहां गंदगी का अंबार मिला तो वही इंदिरा गांधी की प्रतिमा में कालिख पोती हुई मिली. इतना ही नहीं उनके चबूतरे को भी अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया. कांग्रेसियों ने कहा कि यह हरकत सत्ता पक्ष के लोगों के इशारे पर की गई है. अगर इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तो सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे. कांग्रेसियों ने कहा कि चबूतरा फिर से बनवाया जाए. साथ ही इंदिरा गांधी की प्रतिमा को पहले की तरह करवाया जाए.

सहादत दिवस पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पोती कालिश
शहादत दिवस पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पोती कालिख

कांग्रेसियों ने कहा कि कहा कि अगर आज किसी साधु, संत या महात्मा की प्रतिमा के साथ ऐसी हरकत की गई होती तो यही सत्ता पक्ष के लोग साफ सफाई करते दिखाई देते. लेकिन बड़ा दुर्भाग्य है कि पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा के साथ ऐसी हरकत की गई और कोई सत्ता पक्ष का व्यक्ति यहां नजर नहीं आ रहा. सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा में अराजक तत्वों के द्वारा कालिख पोती गई है और चबूतरा तोड़ा गया है. इस मामले में तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई करेंगे.

इसे पढ़ें- ज्ञानवापी विवाद में एएसआई ने दाखिल किया जवाब, 11 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

Last Updated :Oct 31, 2022, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.