कांग्रेस की 'प्रतिज्ञा यात्रा' पहुंची बांदा, नेताओं ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 10:56 PM IST

बांदा पहुंची कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा

प्रदेश में निकाली गई कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा (Congress Pratigya Yatra) बुंदेलखंड के बांदा पहुंची. यात्रा में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के अलावा पूर्व सांसद राकेश सचान शामिल थे. इस दौरान उन्होंने मौजूदा बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

बांदा: कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा (Congress Pratigya Yatra) गुरुवार को बांदा पहुंची. यात्रा के अगुवाकार पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य जैन, उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और पूर्व सांसद राकेश सचान थे. प्रतिज्ञा यात्रा के पहुंचने पर कांग्रेसियों ने उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया. प्रतिज्ञा यात्रा में शामिल कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. नेताओं ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी सात प्रतिज्ञाओं के बारे में भी विस्तार से बात की.




पूर्व सांसद राकेश सचान ने बताया कि 23 तारीख को यह यात्रा बाराबंकी से शुरू हुई थी. प्रदेश के कई जिलों से होते हुए आज बांदा पहुंची है. कल यानी शुक्रवार को हमीरपुर और झांसी से होते हुए यात्रा का एक नवंबर को समापन होगा. राकेश सचान ने कहा कांग्रेस पार्टी लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Voilence) के अलावा प्रदेश में घटित अन्य बड़ी घटनाओं को लेकर बीजेपी सरकार पर दबाव बनाने का काम किया है. सचान ने कहा प्रियंका गांधी की मंशा के अनुरूप 40% टिकट महिलाओं को दी जाएगी. .

बांदा पहुंची कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा
सरकार पर दर्ज होना चाहिए हत्या का मुकदमा
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य जैन ने कहा कि वर्तमान सरकार हत्यारी सरकार है. इस पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. क्योंकि बुंदेलखंड के हर जिले में खाद की भारी किल्लत है. ललितपुर में 3 किसानों की मौत हो चुकी है. इस सरकार में बांदा में बालू माफिया एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर अवैध खनन कर रहे हैं, लेकिन भ्रष्ट सरकार इन पर कार्रवाई नहीं कर रही. सड़कों पर आवारा गोवंश घूम रहे हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री गंगा और गाय की बात करते हैं, लेकिन गंगा में कोविड काल में हजारों शव उतराते नजर आए. झांसी में तो आलम यह था कि जिंदा गायों को कौवे नोच कर खाते नजर आए थे. उसको लेकर हमने आंदोलन करने का भी काम किया था.

बांदा पहुंची कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा
बांदा पहुंची कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा
प्रदीप आदित्य जैन ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ठोको की नीति अपनाने वाली सरकार को सत्ता से बाहर करने प्रतिज्ञा लेकर चल रही हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी जुमले नहीं संकल्प देती. जब राहुल गांधी बुंदेलखंड आए थे और बांदा में पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह आए थे. तो हमने बुंदेलखंड को 7 केंद्रीय विद्यालय, दूरदर्शन केंद्र, केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, मंडियां, तालाब और कुएं सब देने का काम किया था. मगर, सपा और बसपा सरकार में थी और उन्होंने उस पैकेज का सही से क्रियान्वयन नहीं किया.

बांदा पहुंची कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा
बांदा पहुंची कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा

इसे भी पढ़ें-Congress Pratigya Yatra: प्रयागराज में प्रमोद तिवारी बोले, यह आजादी की दूसरी लड़ाई



प्रदीप आदित्य जैन ने बताया कि एनजीटी के मानकों की अवहेलना करते हुए इस सरकार में खनन करने का काम किया जाता है. जिस पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही. हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी से आए हैं. वहां पर एक मंत्री हैं उपाध्याय जी. जिन्होंने 1 ओवर ब्रिज बनाया है, जिसकी लागत 5 करोड़ रुपये है, लेकिन हमारा आरोप है कि उस ओवर ब्रिज की लागत सिर्फ 50 लाख रुपये होगी. शेष का बजट चपत कर गए. यही नहीं वहां पर एक वाटरफॉल भी बनाया गया है, जिस पर आठ करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इन सभी विकास कार्यों में भगवान के नाम पर मंंत्री उपाध्याय ने व्यापक रूप से पैसे खाने का काम किया है. प्रदीप आदित्य जैन ने कहा कि इनके साथ जो छोटी छोटी पार्टियां मिल रही हैं वह सिर्फ वोट कटवा पार्टी हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी उत्तर की सत्ता से 32 साल से बाहर है. यदि इस बार हमारी सरकार बनती है तो प्रियंका गांधी ने जो भी अपनी प्रतिज्ञा पत्र में बातें कही हैं उसे हम जरूर पूरा करेंगे.


बांदा पहुंची कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा
बांदा पहुंची कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा

इसे भी पढे़ं-कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा : खेत में काम कर रही महिलाओं से मिलीं प्रियंका, खाई जलेबी




वहीं, प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन ने कहा कि हमारा प्रतिज्ञा पत्र जारी हुआ है. इसमें अभी और प्रतिज्ञाएं बढ़ाएंगे. वहीं, सीएम के चेहरे पर बात करते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जो पार्टी केवल एक व्यक्ति के नाम पर चलती है उसके पास तो सीएम का चेहरा है. और जो राष्ट्रीय पार्टियां होती हैं वह सीएम का चेहरा उसी समय तय करती हैं जब विधायक दल की मीटिंग होती है. और जो भी विधायक जीतकर आते हैं तो उनकी सर्व सम्मति से सीएम का चुनाव किया जाता है. सीएम के चेहरे की बात को लेकर नसीमुद्दीन ने कहा कि चेहरे से कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस की सरकार जब तक रही है कांग्रेस ने किसी को ठगने का काम नहीं किया है और न ठगेंगे.


बांदा पहुंची कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा
बांदा पहुंची कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.