पात्र लाभार्थियों को मिले योजनाओं का लाभ, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई : राज्यमंत्री

author img

By

Published : May 6, 2022, 8:08 PM IST

पात्र लाभार्थियों को मिले योजनाओं का लाभ- राज्य मंत्री

राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल बलरामपुर में दो दिवसीय कार्यों की समीक्षा के लिए पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को संबोधित किया. राज्यमंत्री ने कहा कि सभी पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले.

बलरामपुर: राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने जिले में गोसंरक्षण पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि गोसंरक्षण केंद्रों पर किसी भी गोवंश की देखभाल के अभाव में मृत्यु न हो, इसका खास ध्यान रखा जाए. अगर ऐसा कोई मामला प्रकाश में आता है तो उससे संबंधित के खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी. दो दिवसीय विकास कार्यों की समीक्षा पर राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों को संबोधित किया.

पात्र लाभार्थियों को मिले योजनाओं का लाभ- राज्य मंत्री

राज्यमंत्री ने जिला कृषि एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए. उन्होंने गोवंशों को पोषण युक्त हरा चारा के लिए अनुसंधान केंद्र झांसी में उसकी बुवाई के निर्देश दिए. मंत्री ने आगे कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान तक हर व्यक्त्ति को मिले. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए.

विदेश भागने की फिराक में खनन माफिया हाजी इकबाल, तलाश रही सहारनपुर पुलिस

राज्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि थानों पर एफआईआर दर्ज करने में कोताही न बरती जाए. साथ ही महिला अपराधों पर कड़ी कार्रवाई किए जाए. सभागार में राज्य मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थी को 10 लाख और एक जनपद एक उत्पाद योजना के लाभार्थी को तीन लाख का चेक सौंपा गया. इस दौरान प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना के लाभार्थी को आइसोलेशन वैन सौपी गई.

राज्यमंत्री द्वारा निर्माणाधीन अटल बिहारी बाजपेई सैटलाइट सेंटर और संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. बैठक में जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, जनपद के चारों विधायक पल्टूराम, कैलाश नाथ शुक्ल, रामप्रताप वर्मा, सीडीओ रिया केजरीवाल, जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, एडीएम राम अभिलाष और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.