बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 3 घायल

author img

By

Published : Jun 5, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 5:11 PM IST

ETV BHARAT

बलरामपुर में कुआनो नदी के पास बस और कार की जोरदार टक्कर हुई. टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही दो लोगों की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बलरामपुर: जिले के कुआनो नदी के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें गोंड़ा से बलरामपुर की तरफ से जा रही तेज रफ्तार की कार बलरामपुर की तरफ से आ रही रोड़वेज बस से टकरा गई. जिससे कार में सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. यह हादसा नगर कोतवाली के खरगपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजमार्ग पर हुआ. घटनास्थल पर तत्काल पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर बचाव कार्य करते हुए घायल व्यक्तियों को अस्पताल भिजवाया और मलबे को सड़क से हटवा कर ट्रैफिक को सुचारू रूप से शुरू करवाया.

यह घटना 06ः30 सुबह की है. कार का नंबर UP 32 एलएन 7286 है. जबकि बस कैसरबाग डिपो की थी जिसका नंबर UP 34 टी 9801 था. यह घटना कुआनो नदी के पुल से नीचे उतरते ही आमने-सामने से हुई. इस दुर्घटना से बस में सवार लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग भी मामूली रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का बलरामपुर के जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढेंःनवविवाहिता ने पंखे से लटकर दी जान, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

इस दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति ने बताया कि जब हम गोंड़ा की तरफ से बलरामपुर की ओर जा रहे थे. उसी वक्त एक जानवर को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई. जिससे दो लोगों की मौत और तीन लोग घायल हो गए.

मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक शहर अरूण मिश्रा ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. और सड़क से दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को हटवाकर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चालू करा दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Jun 5, 2022, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.