व्यवसायी धीरू सिंह को BJP बना सकती है MLC उम्मीदवार, जानें क्या है उनका प्लान

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 9:30 AM IST

जानें क्या है उनका प्लान

लखनऊ के व्यवसाई व जिले के तुलसीपुर क्षेत्र गुगौली गांव के रहने वाले डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह, धीरू भारतीय जनता पार्टी के लिए सालों से काम कर रहे हैं. उन्होंने समाज में अपनी सेवा के जरिए अपना एक अलग स्थान बनाया है. विधान परिषद क्षेत्रों के लिए विधानसभा चुनावों से पहले निर्वाचन हो सकता है. धीरू सिंह गोंडा-बलरामपुर विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मांग रहे हैं.

बलरामपुर: जब कोरोना काल की शुरुआत हुई तो बलरामपुर-गोंडा जिले में एक व्यक्ति सामने आया, जिसने हजारों की संख्या में लोगों की मदद की. लॉकडाउन की मार झेल रहे गरीब-मजदूरों को उन्होंने खाना बांटा. आर्थिक रूप से उनकी मदद की. राशन उपलब्ध करवाया. मास्क और हैंड सैनिटाइजर दिए और इस मुश्किल के दौर में लोगों के साथ खड़ा रहा. लखनऊ के व्यवसाई व जिले के तुलसीपुर क्षेत्र गुगौली गांव के रहने वाले और भारतीय जनता पार्टी के लिए सालों से काम कर रहे हैं.

उन्होंने समाज में अपनी सेवा के जरिए अपना एक अलग स्थान बनाया है. विधान परिषद क्षेत्रों के लिए विधानसभा चुनावों से पहले निर्वाचन हो सकता है. धीरू सिंह गोंडा-बलरामपुर विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मांग रहे हैं. उनका कहना है कि अगर पार्टी मुझे यहां से उम्मीदवार बनाती है तो मैं भारी मतों से जीत दर्ज करूंगा.

व्यवसायी धीरू सिंह को BJP बना सकती है MLC उम्मीदवार

धीरू सिंह बताते हैं कि उन्होंने राजनीति को महज कद बढ़ाने का जरिया नहीं समझा है, न ही वह इस क्षेत्र में पैसा कमाने के लिए आना चाहते हैं. मेरा मकसद राजनीति के जरिए लोगों की सेवा करना और आम जनमानस के जीवन को उच्चिकृत करना है. धीरू सिंह कहते हैं कि हमारा जिला बहुत पिछड़ा जिला है. यहां पर मोदी और योगी आदित्यनाथ सरकार ने काफी काम किया है. पांच साल पहले यहां आने के लिए रास्ते तक नहीं थे. लेकिन आज ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक अच्छी सड़कों का जाल बिछ चुका है. सरकार की तमाम योजनाओं के जरिए आम जनमानस के जीवन में बदलाव आया है. लोगों को सुविधाएं मिल रही हैं.

उन्होंने कहा कि मेरा भाजपा के जरिए राजनीतिक सफर के शुरुआत करने का मकसद यही है कि मेरी विचारधारा मिलती है. हम सभी सेवा भावना को लेकर समाज में काम करते हैं और करते रहेंगे. मुझे अगर टिकट मिलता है तो मैं जीत दर्ज करके पार्टी और समाज के लिए काम करूंगा.

यह भी पढ़ें- UPTET: पंजीकरण के लिए अंतिम मौका आज, जानिए कब जारी होंगे नतीजे



डॉ. धीरू सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव या अन्य विपक्षी दल कुछ भी दावा करें लेकिन उनकी दाल नहीं गलने वाली है. भाजपा ने काम किया है. जनता के पास पाई-पाई का हिसाब है. हम आगामी विधानसभा चुनावों में 350 प्लस सीटों पर जीत दर्ज करेंगे और पुनः सरकार बनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.