हाईटेंशन तार की चपेट में आने से साले बहनोई की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 2:13 PM IST

a

बिजली विभाग की लापरवाही चलते हाईटेंशन लाइन 11 हजार वोल्ट की चपटे में आकर साले और बहनोई की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों शौच के लिए खेतों की ओर जा रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार यह तार बीते 24 घंटे से टूटा पड़ा था, लेकिन बिजली विभाग की ओर से कोई इसे ठीक करने नहीं आया, जबकि सप्लाई चालू थी.

बलिया : बिजली विभाग की लापरवाही (Negligence of electricity department) चलते हाईटेंशन लाइन 11 हजार वोल्ट की चपटे में आकर साले और बहनोई की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों शौच के लिए खेतों की ओर जा रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार यह तार बीते 24 घंटे से टूटा पड़ा था, लेकिन बिजली विभाग की ओर से कोई इसे ठीक करने नहीं आया, जबकि सप्लाई चालू थी. वहीं इस घटना से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है.

बलिया जनपद के सहतवार थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव (Dumaria village of Sahatwar police station area of Ballia district) में शौच के लिए जा रहे साले और बहनोई की हाईटेंशन तार (11 हजार वोल्ट) की चपेट में आने से मौत हो गई. बताते हैं कि हाईटेंशन तार पिछले 24 घंटे से टूटकर गिरा हुआ था, लेकिन बिजली विभाग ने न ही तार को ठीक कराया और न ही सप्लाई नहीं बंद की. इससे सुबह घर से शौच के लिए निकले साले बहनोई इसी धारा प्रवाहित तार की चपेट आ गए.

साले और बहनोई की मौत के बाद सड़क पर आक्रोशित लोग.

किसी ने परिजनों को जानकारी दी तो वे दोनों को आननफानन जिला चिकित्सालय (District hospital) ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद बिजली विभाग की लापरवाही नाराज लोगों ने शव बीच सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से पहले भी कई जानलेवा घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन विभागीय अधिकारी सबक लेने को तैयार नहीं हैं. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीण बिजली विभाग पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए. इसी बीच मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया. इसके बाद सड़क जाम खुला.

यह भी पढ़ें : बलिया में मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान, अपने समाज के लोगों तुलना कुत्ते से की

Last Updated :Nov 12, 2022, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.