हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बारातियों से भरी बस, 1 की मौत 3 घायल

author img

By

Published : May 10, 2022, 9:51 PM IST

etv bharat

घटना बहराइच जिले की है. बस में 40 से अधिक लोग सवार थे. मंगलवार शाम चार बजे बस रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम चरदा बाजार में बारातियों को लेकर बस पहुंची. तभी बस एचटी लाइन की चपेट में आ गई.

बहराइच: जिले के कुम्हारनपुरवा गांव से वापस आ रही बतातियों से भरी बस मंगलवार शाम एचटी लाइन की चपेट में आ गई. करंट की चपेट में आने से एक बाराती की मौत हो गई, जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है. पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दूसरे वाहन से बारातियों को उनके गांव भेजा गया है.

रूपईडीहा थाना क्षेत्र के निधि नगर गांव निवासी युवक का विवाह श्रावस्ती जनपद के भिनगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारनपुरवा गांव निवासी एक युवती से तय हुआ था. सोमवार को बस से बाराती भिनगा के कुम्हारनपुरवा गांव गए थे. मंगलवार को बाराती बस से वापस अपने गांव आ रहे थे. बस में 40 से अधिक लोग सवार थे.

मंगलवार शाम चार बजे बस रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम चरदा बाजार में बारातियों को लेकर बस पहुंची. तभी बस एचटी लाइन की चपेट में आ गई. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एचटी लाइन से बस छू गई, जिसके चलते हादसा हुआ. करंट लगने से बाराती श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुना भवनियापुर निवासी बच्छराज (65) पुत्र ठाकुरदीन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि नेपाल के बांके ठुकैला गांव निवासी रंगीलाल (50) और निधिनगर गांव निवासी कृपाराम निवासी निधि नगर घायल और एक अन्य हो गए.

आसपास के लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा पहुंचा कर भर्ती कराया गया. घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है. दूसरे वाहन से बारातियों को उनके घर भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक बस के ऊपर बक्सा रखा था. लोहे की चादर के चलते करंट लग गया, जिससे हादसा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.