एक ही सिक्के के दो पहलू हैं भाजपा और सपा : सतीश चंद्र मिश्रा

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 9:43 PM IST

एक ही सिक्के के दो पहलू हैं भाजपा और सपा

बहराइच जिले में आज बसपा प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी और सपा पर तीखा हमला बोला.

बहराइच : जिले में बीएसपी ने सोमवार को प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया. प्रबुद्ध सम्मेलन मे बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी व सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने लाने के लिए बीएसपी द्वारा प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सपा और भाजपा दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों पार्टियों की सरकार में गुंडाराज रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों की सरकार ने प्रदेश को पीछे किया है. बीजेपी किसानों के लिए काला कानून लाई है. जनता को सिर्फ जुमला मिला है. बीजेपी ने लोगों को धोखा दिया है.

बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बीएसपी ने यह कार्यक्रम 23 जुलाई को अयोध्या से शुरू किया था. जिसके बाद कार्यक्रम करते हुए आज हम बहराइच पहुंचे हैं. अब यूपी में सिर्फ 7 जिले और बचे हैं, यह कार्यक्रम पूरे उत्तर प्रदेश में होने के बाद ही संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसान परेशान है, किसान आंदोलन में लगभग 500 किसान मर गए हैं. लेकिन सरकार को इनकी फिक्र नही है. किसानों की मौत से इनको कोई फर्क नहीं पड़ता.

इनको पता है कि चुनाव के समय लोगों को धर्म के नाम पर बरगला लेंगे. बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि मेरे अयोध्या जाने पर इनको एतराज है, क्योंकि ये अपने आपको धर्म का ठेकेदार मानते हैं. भाजपा वाले अयोध्या के नाम पर सिर्फ बजट निकालते हैं, लेकिन अयोध्या शहर के हालात अभी बदतर हैं.

बसपा सरकार ने अयोध्या में सीवर सिस्टम बनाया जिससे शहर का गंदा पानी बाहर जाता है. राम मंदिर के नाम पर भाजपा ने 1993 से विदेशो से करोड़ो रुपये का चंदा लिया. भाजपा ने किसानों के लिए कानून बना दिया लेकिन सत्ता में आने के बाद ये मंदिर के लिए कानून नहीं बना पाए. बहुजन समाज पार्टी ने वाराणसी के 80 घाट को रिपेयर कराया, फ्लाईओवर बनाया, सड़क चौड़ीकरण का काम किया. बसपा ने धर्म के नाम पर ठोल नहीं बजाया, हमने वृन्दावन में भी काम किया है. बसपा ने वृन्दावन में सीवर सिस्टम बनाया, बस अड्डा बनाया, 100 बेड का अस्पताल बनाया, बिजली घर बनाया.

इसे पढ़ें- CM के कार्यक्रम में टला बड़ा हादसा, स्टेज पर लगी लाइट में हुआ शॉर्ट सर्किट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.