हम सर्कस के जोकर नहीं, रिंग मास्टर बनकर अपने इशारों पर नचाएंगे: ओवैसी

author img

By

Published : Jul 8, 2021, 5:35 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 6:53 PM IST

बहराइच पहुंचे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) भी यूपी में पैर जमाने की कोशिश में लगे हुए हैं. गुरुवार को उन्होंने बहराइच जिले में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.

बहराइच: एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Reached Bahraich) गुरुवार को बहराइच पहुंचे. यहां उन्होंने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया और दरगाह शरीफ की मजार पर जाकर चादर चढ़ाई. चुनावी रैली का आगाज करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम सर्कस के जोकर नहीं हैं, रिंग मास्टर बनकर सबको अपने इशारों पर नचाएंगे.

बहराइच पहुंचे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी.

कोरोना काल के दौरान फैली अव्यवस्था को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार (Yogi Government) पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लाखों की संख्या में मौतें हुई हैं. यूपी में गंगा के किनारे गरीबों की लाशें बह रही थीं और उन लाशों को कुत्ते नोच कर खा रहे थे. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कोरोना काल में पूरी आवाम को ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी, अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा था और लोग इधर-उधर भटक रहे थे. आखिर इस अव्यवस्था का जिम्मेदार कौन है? सरकार की नाकामियों की वजह से लाखों लोगों की जिंदगियां खत्म हो गई हैं.

इसे भी पढ़ें:- चुनाव में भागीदारी संकल्प मोर्चा 'किंगमेकर', ओवैसी के साथ मिलकर बनाएंगे सरकार: राजभर

वहीं यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के नेतृत्व में बना हमारा 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' (Bhagidari Sankalp Morcha) मुकाबला करने को तैयार है. योगी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है. इसको लेकर बेरोजगारों और नौजवानों में गुस्सा है. इस चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी को यही बेरोजगार नौजवान सबक सिखाएंगे.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ 3 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है. प्रदेश में बहुत धीमी गति से कोरोना वैक्सीनेशन हो रहा है. वैक्सीनेशन का काम सरकार तेजी से नहीं करा पा रही है. वहीं उन्होंने जनता से कोरोना का टीकाकरण करवाने की अपील की और कहा कि हालात काबू होने के बाद वह जल्द ही यहां अपनी रैली को संबोधित करेंगे.

Last Updated :Jul 8, 2021, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.