बागपत पहुंचे सीएम योगी, खिलाड़ियों से किया संवाद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 10:28 AM IST

Updated : Sep 11, 2022, 11:48 AM IST

सीएम योगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने एक दिवसीय दौरे पर बागपत पहुंचे हैं. रविवार सुबह साढ़े 10 बजे हेलीकॉप्टर से सीएम योगी पुलिस लाइन पहुंचे. पुलिस लाइन से सीएम मवीकलां गांव पहुंचे. जहां बने स्टेडियम का निरीक्षण कर खिलाड़ियों के साथ संवाद किया.

बागपत: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बागपत पहुंचे हैं. यहां पहुंचकर सीएम योगी ने सबसे पहले खिलाड़ियों के साथ संवाद किया. इसके बाद वह शहर में हेल्थ एटीएम की शुरुआत भी करेंगे. वहीं, सीएम योगी की सुरक्षा के लिए 9 एएसपी, 15 सीओ, 30 इंस्पेक्टर, 250 एसआई, 30 महिला एसआई, 580 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 35 महिला कांस्टेबल, 50 यातायात पुलिस कर्मियों को लगाया गया है. इनके अलावा 3 कंपनी पीएसी व 4 फायर टेंडर भी रहेंगे.

रविवार सुबह साढ़े 10 बजे हेलीकॉप्टर से सीएम योगी पुलिस लाइन पहुंचे और 3 घंटे जिले में रहेंगे. पुलिस लाइन से वह मवीकलां गांव पहुंचे और यहां बने स्टेडियम का निरीक्षण कर खिलाड़ियों के साथ संवाद किया. इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत का निरीक्षण करेंगे. कलक्ट्रेट में प्रबुद्धजनों और जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे. विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा भी मुख्यमंत्री करेंगे. सीएम के दौरे को देखते हुए शनिवार को दिनभर अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे और जिन जगहों पर सीएम जाएंगे, उन जगहों को चमकाया जा रहा है.

बागपत सीएचसी में जिस हेल्थ एटीएम का सीएम योगी उद्घाटन करेंगे, उससे लगभग 52 तरह की जांच की जाएगी. मशीन से एटीएम मशीन की तरह मरीज की जांच रिपोर्ट निकलेगी. आज प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएचसी में हेल्थ एटीएम मशीन का उद्घाटन करेंगे.

सीएम के दौरे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी नीरज कुमार जादौन व डीएम राजकमल यादव ने शनिवार को पुलिस लाइन में अधिकारियों व कर्मियों की बैठक ली. जहां उनको सुरक्षा व्यवस्था के दौरान ड्यूटी सही तरीके से करने के निर्देश दिए गए.

एसपी नीरज कुमार जादौन के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था में 9 एएसपी, 15 सीओ, 30 इंस्पेक्टर, 250 एसआई, 30 महिला एसआई, 580 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 35 महिला कांस्टेबल, 50 यातायात पुलिस कर्मियों को लगाया गया है. इनके अलावा 3 कंपनी पीएसी व 4 फायर टेंडर भी रहेंगे. ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- सीएम योगी के सख्त तेवर, लेवाना अग्निकांड में 19 अधिकारियों पर कार्रवाई, 15 निलंबित

Last Updated :Sep 11, 2022, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.